Namaste Kashi Wellness Blogs

Friday, 20 May 2016

नमस्ते काशी वेलनेस क्या है (What is Namaste Kashi Wellness) और इसमे अर्निंग कैसे कर सकते हैं ?





नमस्ते काशी वेलनेस क्या है ?

          नमस्ते काशी इंडस्ट्री की मैनुफक्चेरिंग यूनिट की स्थापना जून 2017 में उत्तर प्रदेश के वाराणसी मे एक बहुत ही कर्मठ, ऊर्जावान युवा द्वारा किया गया । इस कंपनी में कई तरह के उम्दा और बहुत ही बेहतरीन गुणवत्ता वाले अगरबत्ती, गीली धूप, सुखी धूप और हवन सामाग्री के साथ- साथ पुजा-पाठ की सारी वस्तुएं तैयार की जाती हैं। कंपनी ने बहुत ही कम समय में अपने आप को बहुत ही बेहतरीन तरीके से स्थापित किया। कंपनी अपने ग्राहक को ध्यान में रखकर अपने प्रोडक्टस तैयार करती है। इसलिए इसके प्रोडक्टस आज कस्टमर की पहली पसंद बन चुका है। और यही वजह है की कंपनी आज उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और वेस्ट बंगाल में काम कर रही है। ये कंपनी अपने प्रोडक्टस को और बेहतर बनाने मे लगातार अग्रसर है । कंपनी के पास बहुत ही ज्यादा संख्या मे बेहतरीन और ऊर्जावान डिस्ट्रिबूटोर्स भी है। कंपनी कन्स्ट्रकशन के क्षेत्र मे भी बहुत बढ़िया काम कर रही है ।

          इसके साथ कंपनी का अपना चेरिटेबल ट्रस्ट भी है, जो अपने देश के विकाश में और गरीब - असहाय लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहता है । इसके द्वारा समय समय पर फ्री मेडिकल चेक-अप कैंप, वृक्षारोपण और अन्य प्रकार के सामाजिक कार्य किया जाता है।  इस ट्रस्ट ने कोरोना काल और लॉकडाउन में बहुत ही बेहतरीन कार्य किया, जैसे की फ्री मास्क और सेनीटाइज़र  बाँटना, फ्री  पानी और खाना के साथ जरूरी दवाइयाँ बाँटना इत्यादि ।


          नमस्ते काशी ग्रुप ने “स्वस्थ भारत सम्पन्न भारत” के नारे के साथ, डाइरैक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में “नमस्ते काशी वेलनेस” के नाम से पूरे भारत में, वाराणसी से 13 मार्च 2022 को एक शानदार शुरुवात की है।   नमस्ते    काशी वेलनेस, मिनिस्टरी ऑफ कोरपोरेट अफेयर्स, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के कंपनी एक्ट -2013 के अनुसार रजिस्टर्ड है। कंपनी Consumers Affairs, Govt of India से भी स्वीकृत है।  इसका उद्देश्य  लोगों  के  बेहतर स्वस्थ्य के साथ-साथ एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म देना है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सके,  साथ  ही उनके सारे सपने पूरे हों सके और उनको अपनी सारी खुशियाँ मिल सके । इस बिजनेस में कंपनी हर्बल प्रोडक्टस को प्रमोट करती है जिसमे, हैल्थ केयर, होम केयर, बेबी केयर, और कृषि संबन्धित उत्पाद हैं। कंपनी  के  पास सभी जरूरी सर्टिफिकेट जैसे कि, PAN, TAN, GST, FSSI, GMP, HACCP और HALAAL इत्यादि हैं।  

जॉइनिंग 

नामस्ते काशी वेलनेस में आप अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, ई मेल आई डी  और मोबाइल नंबर को डालकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं, और अपनी आवश्यकता अनुसार कोई भी हेल्थ प्रॉडक्ट ले कर अपने बिजनेस की शुरुवात कर सकते हैं 

 
नमस्ते काशी वेलनेस में कितने प्रकार की इनकम है ?


1.  Retail Profit (10% to 30%) - आप नमस्ते काशी वेलनेस में रजिस्ट्रेशन करके कोई भी प्रॉडक्ट खरीदते हैं, तो उसके ऊपर कंपनी आपको 10% से 30% तक खुदरा मुनाफा देती है। 

2. Self Purchase Income (10% of Self BV) - जब आप नमस्ते काशी वेलनेस का कोई भी प्रॉडक्ट अपने लिए या किसी और के लिए अपनी पर्सनल ID पर खरीदते हैं, तो आपको Monthly Self Purchase BV का 10% मिलता है। यानि आप अगर 5000 DP का प्रोडक्टस खरीदते हैं, तो आपको उसका 10% यानि 500 रुपए monthly payout के जरिये मिलेगा ।  

3.  Starter Bonus (20% of CTO) - जब आप नमस्ते काशी वेलनेस में ID लगा कर अपने दोनों साइड (राइट और लेफ्ट) में 1000 BV की मैचिंग करते हैं, तो आप एक Starter बोनस Qualify कर लेते हैं । कंपनी के Monthly टर्नओवर का 20% निकलता है और जीतने भी उस महीने स्टार्टर बोनस लगे हैं, उससे Divide करने पर एक स्टार्टर बोनस का वैल्यू आता है। एक स्टार्टर बोनस का वैल्यू 70 से लेकर 120 रुपए तक आ सकता है ।  

Monthly Capping - 50 Matching Bonus Point  Rank - Executive 

4.  Active Bonus (10% of CTO) - जब आप नमस्ते काशी वेलनेस मे अपने दोनों साइड (राइट और लेफ्ट) में 5000 BV की मैचिंग करते हैं, तो आप Active बोनस Qualify कर लेते है। कंपनी के Monthly टर्नओवर का 10% निकलता है और जीतने भी उस महीने एक्टिव बोनस लगे हैं, उससे Divide करने पर एक एक्टिव बोनस का वैल्यू आता है। एक एक्टिव बोनस का वैल्यू 170 से लेकर 250  रुपए तक आ सकता है । बड़े मजे की बात यहाँ पर ये है कि, इस बोनस के साथ आपको स्टार्टर बोनस भी add होकर मिलता है । आपका Payout लगभग 600/- रुपए बनता है । 

Monthly Capping -  50 Matching Bonus Point  Rank - Silver 

5.  Monitoring Bonus (8% of CTO) - जब आप नमस्ते काशी वेलनेस मे अपने दोनों साइड (राइट और लेफ्ट) में 10000 BV की मैचिंग करते हैं, तो आप Monitoring बोनस Qualify कर लेते है। कंपनी के Monthly टर्नओवर का 8% निकलता है और जीतने भी उस महीने मोनिट्रिंग बोनस लगे हैं, उससे Divide करने पर एक मोनिट्रिंग बोनस का वैल्यू आता है। एक मोनिट्रिंग बोनस का वैल्यू 500 से लेकर 800 रुपए तक आ सकता है । और यहाँ पर आपको, इस बोनस के साथ स्टार्टर और एक्टिव बोनस दोनों add होकर मिलता है । आपका Payout लगभग 1700/- से 2000/- रुपए तक बन सकता है ।

Monthly Capping -  100 Matching Bonus Point  Rank - Gold 

6.   Star Bonus (8% of CTO) - जब आप नमस्ते काशी वेलनेस मे 25000 BV की मैचिंग करते हैं, तो आप Star बोनस Qualify कर लेते है। कंपनी के Monthly टर्नओवर का 8% निकलता है और जीतने भी उस महीने स्टार बोनस लगे हैं, उससे Divide करने पर एक स्टार बोनस का वैल्यू आता है। एक स्टार बोनस का वैल्यू 1500 से लेकर 2200 रुपए तक आ सकता है । और यहाँ पर आपको, इस बोनस के साथ स्टार्टर, एक्टिव और मोनिट्रिंग बोनस तीनों add होकर मिलता है । यहाँ पर आपका Payout लगभग 5000/- से 6500/- रुपए तक  बन सकता है ।

Monthly Capping -  No  Rank - Platinum 

7.   Leadership Bonus (8% of CTO) - जब आप नमस्ते काशी वेलनेस मे 50000 BV की मैचिंग करते हैं, तो आप Leadership बोनस Qualify कर लेते है। कंपनी के Monthly टर्नओवर का 8% निकलता है और जीतने भी उस महीने लीडरशिप बोनस लगे हैं, उससे Divide करने पर एक लीडरशिप बोनस का वैल्यू आता है। एक Leadership बोनस का वैल्यू लगभग 3800/- से लेकर 4500/- रुपए तक आ सकता है । और यहाँ पर आपको, इस बोनस के साथ स्टार्टर, एक्टिव, मोनिट्रिंग और स्टार बोनस चारों बोनस add होकर मिलता है । यहाँ पर आपका Payout लगभग 15,500/- से 18500/- रुपए तक  बन सकता है ।


Monthly Capping -  No  Rank - Emerald 

8.  Dream Car Fund Bonus (5% of CTO) - जब आप नमस्ते काशी वेलनेस मे 50000 BV की मैचिंग लगातार 3 महीने करते हैं, तो आप Dream Car Fund बोनस Qualify कर लेते है। कंपनी के Monthly टर्नओवर का 5% निकलता है और जीतने भी उस महीने ड्रीम कार फ़ंड बोनस लगे हैं, उससे Divide करने पर एक ड्रीम कार फ़ंड बोनस का वैल्यू आता है। एक Dream Car Fund बोनस का वैल्यू लगभग 4500/- से लेकर 5000/- रुपए तक आ सकता है ।और यहाँ पर आपको, इस बोनस के साथ स्टार्टर, एक्टिव, मोनिट्रिंग, स्टार और Leadership बोनस पांचों बोनस add होकर मिलता है । यहाँ पर आपका Payout लगभग 20500/- से 23500/- रुपए तक  बन सकता है ।

Monthly Capping -  No  Rank - Topaz 

9.  Namaste Kashi Royal Club Bonus (3% of CTO) - जब आप नमस्ते काशी वेलनेस मे ड्रीम कार फ़ंड बोनस अचिव कर लेते है, उसके बाद लगातार 2 महीने तक 100000 BV की मैचिंग करते हैं, तो आप नमस्ते काशी रॉयल क्लब बोनस Qualify कर लेते है। कंपनी के Monthly टर्नओवर का 3% निकलता है और जीतने भी उस महीने NKRC बोनस लगे हैं, उससे Divide करने पर एक NKRC बोनस का वैल्यू आता है। एक NKRC बोनस का वैल्यू लगभग 7000/- से लेकर 11000/- रुपए तक आ सकता है । और यहाँ पर आपको, इस बोनस के साथ स्टार्टर, एक्टिव, मोनिट्रिंग, स्टार, Leadership और Dream Car Fund बोनस छ्ह बोनस add होकर मिलता है । यहाँ पर आपका Payout लगभग 55000/- से 60000/- रुपए तक  बन सकता है ।

Monthly Capping -  No  Rank - Diamond 


SWES CRITERIA

5000 BV MATCHING                 -    ONE DAY TRAINING - (आपके नजदीकी शहर में )
  • Full Training, Business Building Training, Team Building Training. 
25000 BV MATCHING                -    2 NIGHT 3 DAYS L.D.P. - (किसी Hill Station पर)
  • Full Training of Leadership Development, Personality Development.
50000 BV MATCHING                -    3 NIGHT 4 DAYS Advance L.D.P. - (किसी टुरिस्ट Station पर)
  • Full Advance Training of Leadership Development with Family.
100000 BV MATCHING                -    3 NIGHT 4 DAYS Advance L.D.P. - (Foreign Tour  पर)
  •  Advance Training of Leadership Development.









"We wish you a fruitful journey with Namaste Kashi Wellness"



3 comments:

Dr.Jitendra Kumar Maurya said...

शोभनं

Anonymous said...

9123193610

Anonymous said...

आज नमस्ते काशी का प्रोडक्ट पुरे हिंदुस्तान मे धीरे धीरे फैल रहा है