Namaste Kashi Wellness Blogs

Tuesday, 21 February 2023

Direct Selling Industry को जॉइन करने का सही समय आ गया है !!!

 


नेटवर्क मार्केटिंग (डायरेक्ट सेलिंग) कंपनी में जॉइन करने का सबसे 

सही समय क्या आ चुका है  ?

दोस्तों, डायरेक्ट सेलिंग या Multi Level Marketing (MLM) आने वाले 5 सालों में इंडिया में धूम मचाने वाला है, यह बिजनेस साल 2025 तक इंडिया में अपने चरम पर होगा, इसकी मार्केट कैप्टलेजेसन देश में सभी बिजनेस को पीछे छोड़ देगा । इसके ऊपर आज की तारीख में सरकार भी बहुत ही संजीदगी से काम कर रही है, और महीने दर महीने इसकी ग्रोथ रेट बहुत तेजी से ऊपर बढ़ रही है।  और ये बात में ऐसे ही नहीं बोल रहा हूँ इसमें 100% सच्चाई हैं । आप WFDSA का 2021-2022 का annual रिपोर्ट भी देख सकते हैं।

यहां पर मैं आपको अगर वर्ल्ड के दूसरे विकसित देशों को उठा कर देखें तो, उन सभी कन्ट्रीज के अंडर नेटवर्क मार्केटिंग (Direct Selling) को बहुत ही ज्यादा महत्व दिया जाता है,  क्योंकि, Network Marketing (डायरेक्ट Selling) लोगों का बिज़नेस हैं, और जब तक दुनिया में लोग रहेंगे तब तक ये बिज़नेस जोरदार तरीके से चलता रहेगा ।

बहुत सारे लोगों को इस बिजनेस की सही जानकारी न होने के कारण इसको फसने-फसाने वाला बिजनेस या काम बोलते हैं या ये भी कहते हैं कि, ये चैन मार्केटिंग (या chain बनाने वाला) सिस्टम भी कहते हैं । कुछ लोग तो ये तक बोलते हैं कि जिसके पास कोई काम नही होता, या जो निठल्ले होते हैं वो लोग इस बिजनेस को करते हैं। 

मैं उनसे सहमत भी हूँ, क्योंकि उन लोगों के पास अभी तक इस बिज़नेस की प्रॉपर जानकारी नहीं पहुंच पायी हैं । या वे लोग किसी फ़्रॉड, पोंजी स्कीम या मनी लांड्रिंग, मनी सर्कुलेशन जैसी कंपनियों के शिकार बन चुके है। और यही मुख्य कारण है कि लोग अपने साथ-साथ जो इस बिजनेस को कभी किये नही है, उन लोगों को भी गलत जानकारी दे चुके हैं। और मैं ये भी बताना चाहता हूं कि,  दुनियाँ में कुछ काम ऐसे भी होते हे जो लोगो को आसानी से समझ में भी नहीं आते हैं । 

हमें लोगों की मानसिकता बदलनी होगी । इसके बारे में सही जानकारी सभी को देनी होगी । इसके ऊपर Indian Govt के नए गाइडलाइन को सभी को बताना होगा । नई गाइडलाइन को सरल तरीके से पढ़ने के लिए आप मेरे ब्लॉग पर विजिट भी सकते हैं । वहाँ पर सारी जानकारियां बहुत ही सरल हिंदी भाषा मे बताई गई हैं । और मैं इतना दावे के साथ कह सकता हूँ, कि अगर आप उस पोस्ट को पढ़ लेते हैं, तो आप कभी भी किसी गलत कंपनी का शिकार नही होंगे ।

आइये, आपको एक साधारण से Example से समझता हूँ, हम लोग दिन भर Facebook और Whatsapp का कितना यूज़ करते हैं और इसके लिए आपसे एक पैसा भी नहीं लिया जाता है, तो आप ये सोचिये की उनकी कमाई कैसे होती हैं और जबकि कमाई के मामले में Facebook दुनिआ में टॉप 3 बिज़नेस में आता है । कुछ लोग सोचते हैं अगर फेसबुक आपसे पैसा नहीं ले रहा तो कमाता कैसे हैं? कुछ लोग सोचते हैं कि, फेसबुक की कमाई कैसे होती हे? कुछ लोग सोचते है कि कमाई होती भी है या नहीं, और कुछ लोग इसके बारे में रिसर्च करना नहीं चाहते हैं ।  दोस्तों सबसे पहले आपके लिए ये जानना जरूरी हैं की कोई इंडस्ट्री बनती कैसे हैं और चलती कैसे हैं । किसी भी नयी इंडस्ट्री को चलने के लिए उसे 4 चरणों से गुजरना ही पड़ता हैं । 

1. नकारात्मक चरण । 

2. सकारात्मक चरण । 

3. विकास चरण । 

4. प्रतिस्पर्धा चरण । 

1.   NEGATIVE PHASE (नकारात्मक चरण)

Negative Phase हर नई इंडस्ट्री को झेलना पड़ता हैं, जब भी Market में कोई नया बिज़नेस आता हे तो लोग पहले- पहले उसे ठीक से समझ नहीं पाते और उसे इग्नोर कर देते हैं । जैसे पहले आपलोग देखे होंगे की, बैंकिंग सेक्टर, इंश्यूरेंस, टेलीकॉम और आईटी इंडस्ट्री के साथ भी हुआ था । पहले न तो कोई बैंक में पैसा रखता था और न ही इन्शुरन्स लेता था क्युकी पहले लोगो को किसी पे भरोसा नहीं था लेकिन देखिये आज ये वही इंडस्ट्री हैं जिनके बिना किसी भी राज्य की कल्पना करना असंभव हैं । 

2.  POSITIVE PHASE. (सकारात्मक चरण)

ये वो टाइम होता हे जब लोग का इंडस्ट्री के ऊपर ट्रस्ट बढ़ने लगता हैं, और उनका भरोसा निर्भर करता हैं रिजल्ट्स पर, और जो लोग उस टाइम इंडस्ट्री में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे होते हैं या जो इंडस्ट्री को इग्नोर करते हैं, वो रिजल्ट देखने के बाद उस इंडस्ट्री में दिलचस्पी लेने लगते हैं, जैसा की बैंकिंग इंडस्ट्री और  इन्शुरन्स इंडस्ट्री के साथ हुआ था, इन्शुरन्स की वैल्यू लोगों को तब पता चली, जब किसी दुर्घटना के बाद उसके घरवालों को पैसा मिला होगा । 

3.  GROWTH PHASE. (विकास चरण)

जब एक बार किसी इंडस्ट्री पर लोगों का भरोसा होने लगता हैं, तो उसकी ग्रोथ बहुत जल्दी होने लगती हैं, क्युकी ऐसे फेज में लोगों को ज्यादा समझाने और बताने की जरूरत नहीं होती हैं और जब तक कोई कंपनी ग्रोथ फेज में नही आ जाती है, लोग उसके साथ जुड़ना पसंद नहीं करते हैं,  और जैसे कंपनी Growth Phase में एंटर करती हैं तो लोग उसके साथ इन्वेस्टमेंट के साथ साथ काम भी करना सुरु कर देते हैं ।

4.   COMPETITION PHASE. (प्रतिस्पर्धा चरण)

हर एक कंपनी के अंदर ही एक वक़्त ऐसा आता है, जब कंपनी के अंदर ही कम्पटीशन बढ़ने लगता है । कंपनी की ग्रोथ को देख कर ही मैक्सिमम लोग कंपनी से जुड़ना शुरू कर देते हैं, और ज्यादा लोग जुड़े होते हैं, तो ज्यादा प्रॉफिट के चक्कर में लोगो के अंदर ही कम्पटीशन होने लगता हैं, फिर चाहे कोई भी सेक्टर हो बैंकिंग, टेलीकॉम, या फिर ऑनलाइन शॉपिंग । आज के टाइम हर सेक्टर में बहुत ही हाई लेवल का कम्पटीशन हैं ।

इतना कुछ बात होने के बाद आपके भी मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा कि, आखिर वो सही समय कौन सा है? जिस समय मे मैं किसी इंडस्ट्री को जॉइन करूँ और सक्सेज हो जाऊं ?

BEST TIME TO JOIN IN DIRECT SELLING INDUSTRY

डाइरैक्ट सेलिंग को जॉइन करने का सही समय  


आपके लिए सबसे बेस्ट टाइम हो सकता हैं "नेगेटिव फेज" (Negative Phase), क्योंकि किसी भी कंपनी के नेगेटिव फेज में लोगों का ट्रस्ट नहीं होता । अगर आप बिज़नेस मॉडल को ठीक से समझ पा रहे हैं, और आपका ट्रस्ट उस Industry पर बन रहा है, तो आप बिना झिझके उस कंपनी को नेगेटिव फेज में ही ज्वाइन कर लीजिये । क्योंकि, ऐसा करने से आपका Growth Rate बहुत ज्यादा हो जाता है। और ऐसे में आपके कम्पटीशन के लिए भी कोई खड़ा नहीं होता है । 

इस पोस्ट के जरिए मैं आपलोगों को ये बताना चाहता हूँ कि, आप सभी के लिए बहुत जरूरी हैं, की आप कंपनी के सारे फेसेस को अच्छे से समझिये और जानिए । कंपनी के Composition Plan (संरचना के प्लान) को अच्छे से समझिये, उसकी Core Value को समझने का प्रयास करिए, Company के Policies को समझिये । नेगेटिव फेज में काम सुरु करने से Growth Rate बहुत ज्यादा होता है । 

दोस्तों, आज हर एक डायरेक्ट सेलर एक बेहतर कंपनी के साथ -साथ बेहतर प्लेटफार्म की तलाश में लगा हुआ है, लेकिन भारत देश में जब से सरकार ने डायरेक्ट सेलिंग के ऊपर नई गाइडलाइंस जारी की है, तब से लेकर आज तक ज्यादातर लोगों को नई गाइडलाइन के बारे में सही जानकारी न होने के कारण आज भी अपने देश की भोली भाली जनता के साथ बहुत सी डायरेक्ट सेलिंग कंपनियां खिलवाड़ करके, यानी उनको अपने जाल में आसानी से फसा कर लूट-पाट कर भाग जा रही हैं । 

मेरे कहने का मतलब यही है कि, आप सभी लोग जानकर बनें, अपने भारत सरकार की नई गाइडलाइन को ध्यानपूर्वक पढ़ें, आसान भाषा मे गाइडलाइंस को समझने के लिए मेरे पेज पर visit करें, वहाँ पर सारी जानकारियां डिटेल में दी हुई हैं ।  


"दोस्तों, मैं ये आशा करता हूँ कि, आप सभी लोगों को मेरा ये पोस्ट (Direct Selling को जॉइन करने का सही समय आ गया है) पढ़कर डायरेक्ट सेलिंग कंपनी के बारे जानकारी और आपके कैरियर का एक कदम आगे बढ़ाने में साहस जरूर मिलेगा । ऐसे ही और पोस्ट के लिए मेरे पेज को फॉलो करें ताकि जो भी पोस्ट डालूं आप सभी लोगों को मिलता रहे ।"  

Saturday, 11 February 2023

पर्सनालिटी डेवलपमेंट (Personality Development)के 12 मूल मंत्र

 



PERSONALITY DEVELOPMENT

दोस्तों,  मैं आप सभी लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से बताना चाहता हूँ, कि आप सभी इस 12 मूल मंत्र को अगर अपने लाइफ में गहराई से उतार लें तो आप अपने गोल को बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं । आप कही भी, किसी सेक्टर में काम करते है, वहाँ पर आपकी पर्सनालिटी बहुत मायने रखती है । आइये जानते है, वो 12 मूल   मंत्र :- 

1.   अच्छी आदतों का विकास :-

सबसे पहले आपको अपनी पर्सनालिटी को डेवलप करने के लिए आपको अपनी अच्छी आदतों का विकास करना होगा। क्योकि पर्सनालिटी डेवलपमेंट में आपकी आदतें बहुत सहायक होती है। अगर आप सफल लोगों की तरह सफल होना चाहते हैं, तो आपको उनकी तरह ही, अच्छी आदतों का विकास करना होगा। आदतें आपको न केवल एक सफल व्यक्ति बनाती है, बल्कि आदतें आपको एक अच्छा इंसान भी बनाती हैं ।

2.   अपने जूनून का पालन करें :-

अगर आप अपने जीवन में सुखी और सफल बनना चाहते हैं, तो अपने पैशन (जूनून) को फॉलो करें , अर्थात वो काम करें जो आपको करने में मजा आता हो। अगर आप वही काम करते है जो काम आपको करने में मजा है, तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है। 

अगर आप वही काम करते है जो आपको अच्छा लगता है। तो आप उस काम को करने में कभी भी थकान महसूस नहीं करते है। न ही आपको समय का पता चलता है। इसलिए कभी भी वही काम करे जो आपको करने में मजा आता हो । आपको दिन-रात, सोते-जागते हर समय आपको अपने जूनून का ध्यान रहना चाहिए, कि इस काम में जल्दी से जल्दी कैसे सफलता प्राप्त किया जाय । और जब आपकी सोच इस तरह से होने लगेगी, तो आप बहुत जल्दी अपनी कामयाबी को हासिल कर पाएंगे । 

3.   लगातार प्रयास करते रहें :- 

पर्सनालिटी डेवलपमेंट का अहम हिस्सा है, "लगातार प्रयास करना" यानी आप जो काम करते हैं अगर उसका लगातार प्रैक्टिस करते हैं, तो एक दिन जरूर आप उस काम में काफी निपुण हो जाएंगे । हर दिन एक नई ऊर्जा और सकारात्मक सोच के साथ ही अपने काम की शुरूआत करें । आपने ये कहावत तो जरूर सुनी होगी "प्रयास ही मनुष्य को परिपूर्ण बनाता है । 

कई लोगो के मन में सवाल आता है कि "प्रयास कैसे करे"? इसके लिए आपको प्रैक्टिस करना पड़ेगा, और इसके लिए आप नए नए लोगो से मिलकर उनसे बात कर सकते हैं। और अपने शीशे के सामने खड़े होकर भी प्रैक्टिस कर सकते है ।लगातार प्रैक्टिस ही एकमात्र ऐसा नियम है, जो आपको अपने लक्ष्य की प्राप्ति बहुत ही जल्दी करवा सकता है । 

4.   हमेशा सकारात्मक रहें :- 

मन और बुद्धि का अगर कोई विकास करता है, तो वो है 'सकारात्मक सोच' । हमेशा सकारात्मक रहें और सबसे सकारात्मक बातें ही करें। कभी भी किसी के सामने नकारात्मक बातें ना करें, यदि आप ऐसा करते हैं, तो सामने वाला व्यक्ति आपसे दूर भागने लगेगा । क्योंकि, लोगों को ये लगने लगता है, कि यह व्यक्ति खुद तो नेगेटिव है, और अगर हम उससे बातें करेंगे तो हम भी नेगेटिव हो जायेंगे । 

कहा जाता है की गन्दी मछली पुरे तालाब को गन्दा कर देती है इसी प्रकार अगर कोई व्यक्ति नकरात्मक बातें करता है तो कोई भी व्यक्ति उससे दूर भागता है। 

5.   खुद पर भरोसा जरूर करें :- 

"खुद पर भरोसा" पर्सनालिटी डेवलपमेंट का महत्वपूर्ण तथा अहम् बिंदु माना जाता है। आपको खुद के ऊपर पूर्ण विस्वास होना चाहिए। तो ही आप जीवन में सफलता हासिल कर सकते हैं। देखा गया है की ज्यादातर लोग जो खुद पर भरोसा नहीं करते, वो अपने जीवन में उदास रहते हैं । जो लोग खुद पर भरोसा नहीं करते वो फेल हो जाते हैं । चाहे दुनिया आप पर से भरोसा करना बंद कर दे। आप कभी भी खुद पर भरोसा करना बंद न करें । 

देखा जाये तो आजकल का हमारा वातावरण ऐसा हो गया है की मनुष्य की सफलता का अनुपात बहुत कम हो चुका है। आखिर इसका कारण क्या है ? 

इसका कारण समाज के लोग हैं, जो हमें बात-बात पर डिमोटिवेट करते रहते है। आपको एक बात समझनी ही पड़ेगी की समाज के लोग तो आपको निचा दिखाएंगे ही, परन्तु आपको हमेशा पॉजिटिव रहना होगा तभी आप अपने जीवन में सफल हो सकेंगे।

6.   सबका आदर जरूर करें :- 

सबका आदर करना सीखें । यानि कोई भी व्यक्ति हो उसके प्रति आदर भाव सम्मान रखें । यदि आप ऐसा करते हैं, तो आपकी पर्सनालिटी खुद ही डेवलप होने लगाती है । आपको हर किसी का आदर करना चाहिए । अगर आप बुजुर्ग, जवान, बच्चे सभी के साथ आदर के साथ बात करते हैं, तो सामने वाले भी आपसे आदर के साथ बात करते हैं । और वो आप के ऊपर विस्वास करने लगते है। जिससे की समाज में आपकी इज्जत और भी बढ़ जाती है ।  

अगर आप सभीलोगों का आदर करते हैं, तो यह आपकी पर्सनालिटी के साथ-साथ आपकी कम्युनिकेशन स्किल में भी बहुत सहायता करता है । 

7.   खुद के प्रति ईमानदार रहें :- 

जो लोग खुद के प्रति ईमानदार होते हैं, वो पर्सनालिटी डेवलपमेंट के मास्टर होते है। आपको खुद के प्रति ईमानदार होना होगा, यानि आपने जो बोला वो करना चाहिए । एकमात्र यही कारण है, की लोग आपके ऊपर विश्वास नहीं करते हैं । कहा जाता है, की जो व्यक्ति खुद का नहीं हो सकता वो दुसरों का कैसे हो सकता है। और यह बात सत्य भी है । अगर आप खुद के तथा दुसरो के प्रति ईमानदार होते हैं, तो लोग आपके ऊपर भरोसा करते हैं, तथा आपको ही अपना गुरु मानाने लगते हैं । 

केवल पर्सनालिटी डेवलपमेंट के लिए नहीं बल्कि ईमानदारी आपको हर जगह विजेता बनाती है। अगर आप कोई बिज़नेस करते हैं, तो आप एक ब्रांड बन सकते है क्योंकि, लोगों का आपके ऊपर भरोसा है । कभी भी खुद के और दुसरों के प्रति ईमानदार रहें । 

8.   अपने लक्ष्य का निर्माण जरूर करें :- 

अगर आप कही घूमने जाते हैं, तो आपको पता होता है की आपको कहा जाना है । इसी तरह अगर आप बिना किसी लक्ष्य के अपने जीवन के पथ पर निकल जायेंगे। तो आप कितना भी घूम लीजिये आप अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच पाएंगे । अगर आप अपना लक्ष्य बनाते हैं, और उसे पूरा करते हैं । और यही प्रक्रिया बार बार करते है तो आपकी पर्सनालिटी को डेवलप होने से कोई नहीं रोक सकता है । 

लक्ष्य बनाना और इसे पूरा करना आपकी पर्सनालिटी डेवलपमेंट में बहुत सहायता करती है। अपने कई बार देखा होगा की अगर किसी व्यक्ति को फ़ोन लेना होता है तो वो पहले ही निर्धारित कर लेता है की मुझे एक महीने के अंदर फ़ोन लेना है। और आप देखेंगे की महीने के अंत तक वो फ़ोन उसके हाथ में होता है। ऐसा क्यों हुआ की उसने जो बोला वो कर दिया। क्योकि वो पहले से ही लक्ष्य बना चूका था की मुझे फ़ोन लेना है। इसी तरह आप अपने लक्ष्य बनाकर कोई काम करते हैं, तो आपका आंतरिक मन आपको वह कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करता रहता है। इसलिए आप उस को आसानी से प्राप्त कर लेते हैं । 

9.   अपनी की गई गलतियों से सीखें :- 

पर्सनालिटी डेवलपमेंट की सबसे महत्वपूर्ण तथा सबसे आवश्यक बात जो आपको पर्सनालिटी डेवेलोमेंट का मास्टर बना सकती है। अगर आप अपनी गलतियों से खुद में बदलाव लाते हैं, और उन गलतियों से रोज कुछ नया सीखते हैं । तो आप सही रास्ते पर चल रहे है । जैसा की आप जानते हैं, पर्सनालिटी डेवलपमेंट एक दिन, दो दिन या पांच दिन में नहीं सीखा जा सकता है । किसी को भी पर्सनालिटी डेवलप करने में समय लगता है। इसी प्रकार जब आप अपनी गलतियों से धीरे धीरे सीखते हैं, तो आपको पता भी नहीं चलता और आप एक नए इंसान के रूप में खुद को देखते हैं । 

कई लोग प्रयास करते हैं और फेल हो जाते हैं । और उन लोगों को लगता है की मैं तो सफल ही नहीं हो सकता । इस पॉइंट से दो लोग उभरकर आते हैं । पहला व्यक्ति फेल होने के बाद पूरी तरह से टूट जाता है, और दूसरा व्यक्ति अपनी गलतियों से सीखकर एक बार और प्रयास करता है, और सफल भी हो जाता है । अगर आप भी दूसरे व्यक्ति की केटेगरी में आना चाहते है, तो खुद को हमेशा पॉजिटिव रखें और अपनी गलतियों से सीखकर आगे बढ़ जाएं ।

10.   निंदा करने वाले लोगों को अपने नजदीक रखें :- 

अगर आप अपनी पर्सनालिटी में डबल ग्रोथ करना चाहते है तो ऐसे लोगों को अपने पास रखिये जो आपकी निंदा करते हों । यानि ऐसे लोगो के बीच में जाते रहे जो लोग आपकी कमियों को ढूंढ-ढूंढ कर आपको बताते रहें । ऐसे में आपको डिमोटिवेट होने की जरुरत नहीं है, बल्कि आप इन कमियों को धीरे-धीरे करके ख़त्म कर सकते हैं । अगर आप ऐसे लोगों के बीच में बार बार जाते रहें और उनके द्वारा बताई गई कमियों को दूर करते रहें तो आप जल्द ही पर्सनालिटी डेवलपमेंट के अंतिम शिखर तक पहुंच जायेंगे। 

पर्सनालिटी डेवलपमेंट का विकास करने के लिए आपको केवल दूसरे लोगों से प्रभावित होने की जरुरत नहीं है । आप खुद से भी अपनी पर्सनालिटी को डेवलप कर सकते हैं । क्योंकि आप से ज्यादा आपको कोई नहीं जानता है । आप खुद ही अपने मित्र तथा खुद ही अपने शत्रु हैं । आपको खुद अपनी गलतियों के बारे में जानना होगा, समझना होगा और उसमे सुधार करना होगा। जब आप खुद से खुद में बदलाव करने लगते हैं, तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है । 

हमेशा याद रखें कि, अगर आप को पर्सनालिटी डेवलपमेंट करना है, तो आपको खुद ही प्रयास करना होगा दूसरा कोई आपकी सहायता करने नहीं आएगा । 

11.   प्रतिदिन सुबह व्यायाम और योग करें :- 

आप लोग सोच रहे होंगे की योग और व्यायाम का पर्सनालिटी डेवलपमेंट से क्या नाता है । परन्तु आप को यह ही नहीं पता है, की योग और व्यायाम हमारी पर्सनल डेवलपमेंट के लिए बहुत ही जरुरी है। जैसा की अपने सुना होगा या जानते होंगे। योग हमें तनाव मुक्त करता है तथा हमें आत्म विश्वास से भर देता है। योग करने से हमारा शारीरिक स्वास्थ्य मजबूत होता है। योग हमें लम्बा जीवन जीने में भी मदद करता है । साथ ही योग हमारे मानसिक स्थिति में भी बदलाव लाता है । 

अब बात यहाँ आ जाती है की योग और व्यायाम किस प्रकार हमें पर्सनालिटी डेवलपमेंट में मदद करता है । जैसे की आपने ऊपर देखा योग के कितने फायदे है। आपकी पर्सनालिटी को बेहतर बनाने के लिए आपकी बॉडी की लैंग्वेज करीब करीब 55% तक सहायक होती है। अगर आप तनाव मुक्त रहते हैं, तथा शारीरिक रूप से स्वास्थ्य होते है और हमेशा खुश रहते है तो यह पर्सनालिटी डेवलपमेंट का ही भाग है। इससे आप समझ गए होंगे की पर्सनालिटी डेवलपमेंट में योग और व्यायाम का कितना महत्व है। 

योग और व्यायाम आपको न केवल पर्सनालिटी डेवलपमेंट में मदद करते है। बल्कि आपके जीवन के हर क्षेत्र में सफलता के शिखर तक पहुंचने में मदद करते है। 

12.   सेल्फ-डेवलपमेंट की किताबें पढ़ें :- 

व्यक्तित्व विकास के लिए आत्म विकास वाली पुस्तकें पढ़ना बहुत ही आवश्यक है। किताबें उन सभी लोगो के जीवन का निचोड़ होती हैं, जो अपने जीवन में बहुत कामयाब हुए हैं । अगर आप आत्म विकास की किताबे पढ़ते हैं । तो आपको उन सभी लोगों से सिखने को मिलता है, जो इस फिल्ड में सफल हो चुके हैं । किताबें आपको सोचने की क्षमता में और कार्य करने के तरीकों में राह दिखाने का काम करती हैं । कहा जाता है की किताबें ही मनुष्य की सच्ची मित्र होती हैं । आपको हर दिन व्यक्तित्व के विकास के लिए आत्म विकास की किताबें पढ़नी चाहिए । 

एक अध्ययन के दौरान पाया गया है की जितने भी सफल लोग है उन सब में एक कॉमन आदत पाई गई है। की वो सभी लोग किताबें पढ़ते हैं । किताबों के द्वारा आप वो सभी ज्ञान प्राप्त कर सकते है जो आपको स्कुल, कॉलेज और समाज में नहीं सिखाया जाता है। अगर आप आत्म विकास से सम्बंधित किताबें पढ़ते हैं, तो आपको वो सभी ज्ञान प्राप्त होगा जिसकी आपको जरुरत है। 

ज्यादातर लोगो को यह परेशानी होती है, कि किताबें पढ़ना शुरू करते ही उन्हें नींद आने लगाती है । तो दोस्तों मैं आपको बता दू अगर आप सच में अपने व्यक्तित्व को निखारना चाहते है तो आपको किताबे पढ़नी ही पड़ेगी। किताबे हमें न केवल व्यक्तित्व विकास में सहायता करती है बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में भी सफल बनाती है। 

और अंत में मैं यही कहना चाहूंगा कि,  यदि आप इन सभी बातों को अपने जीवन में लगातार प्रैक्टिस करते हैं, तो आपके वयक्तित्व का विकास होने से कोई नहीं रोक सकता है। और जब आपका व्यक्तित्व विकास हो जाएगा तो आपकी सफलता निश्चित आपके कदमों को चूमेगी । 

मैं आशा करता हूँ कि, आपको मेरा ये पोस्ट (ये 12 मूल मंत्र, जो आपकी पर्सनालिटी को बेहतर कर देगा) पढ़कर काफी कुछ समझ में आया होगा, कि आप अपने पर्सनालिटी को बेहतर कैसे कर सकते हैं । ऐसे ही और जानकारी के लिए आप इस पेज को फॉलो भी कर सकते है।। धन्यवाद