Namaste Kashi Wellness Blogs

Monday, 3 April 2023

How to change our dream into reality? अपने सपनों को लक्ष्य में कैसे परिवर्तित करें ?

 

HOW TO CHANGE OUR DREAM INTO REALITY ?


दोस्तों Dream के ऊपर बात करने से पहले हम ये जान लें कि हम सभी सपने भी 2 प्रकार से देखते हैं :- 

    1.  बंद आंखों से सपने देखना । 

    2. खुली आँखों से सपने देखना । 

बंद आँखों से देखा गया सपना प्रायतः आंखों के खुलते ही खत्म हो जाता है । लेकिन खुली आँखों से हम जो सपने देखते हैं, उसपे अगर हम मेहनत करें और लगातार कोशिश करें तो वे सपने हमारे लाइफ में हमेशा के लिए बने रहते है । और उसपर काम करके हम उन सपनों को हकीकत में हासील भी कर सकते हैं । मैं ये आर्टिकल  आपके सपनों के उपर ले कर आया हूँ । जिसमे हम सभी ये सीखने की कोशिश करेंगे कि, आखिर हम अपने सपने को लक्ष्य में कैसे परिवर्तित करें और उसे कैसे हासिल करें ? 

दोस्तों, दुनिया में हर किसी का कोई ना कोई सपना जरूर होता है। वह भविष्य में क्या करना चाहता है, क्या बनना चाहता है और इस सपने को पूरा करने के लिए वह बहुत प्रयत्न भी करता है। जीवन में अपने सपनों को पूरा करने के लिए (achieve your dreams) कठिन मेहनत करने की जरूरत होती है। और इनमें से कुछ व्यक्ति अपने सपनों को साकार करने में सफल भी रहते हैं, और बहुत लोग असफल भी रह जाते हैं । 

दोस्तों, आज के दौर में सपनों को साकार करने के लिए मेहनत के साथ-साथ हम सभी स्मार्ट तरीकों को अपना सकते हैं। अपने सपने को साकार करने व ज़िंदगी में कामयाब होने के लिए सभी जी-जान से कोशिश करते हैं, पर क्या कारण हैं कि ज्यादातर लोगों को सफलता नहीं मिलती? आइए जानते हैं कि, कैसे अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।

सपनों को लक्ष्य में परिवर्तित करना 


1.  अपने सपने को बेहतर तरीके से निर्धारित करें । 

इसका simple सा मतलब ये है कि, आप अपने सपने का निर्धारण करें, कि हकीकत में आपको चाहिए क्या, बहुत से लोग होते है, कि आज सपने तो देख लिए, दो- चार दिन जाते जाते उनके सारे सपने हवा की तरह गायब हो जाते हैं । मेरे कहने का मतलब आप शायद समझ पा रहे होंगे । आपको अपने सपने का निर्धारण करना सीखना होगा, आप उसको लिखकर, या उस सपने की फ़ोटो अपने बेडरूम में लगाकर, या अपने डायरी के पहले पन्ने पर लगाकर कर सकते हैं, ऐसा करने से आप अपने सपने को बेहद करीब से अनुभव करने लगेंगे। और आपका सपना हमेशा आपके सामने होगा ।

2.  अपने सपने (Dream) को प्रबल इच्छा में परिवर्तित करें । 

दोस्तों जब आप पॉइंट 1 में दी गयी बाते कर लेते हैं, तो आपके अंदर उस सपने के प्रति एक प्रबल इच्छा पैदा होने लगेगी । उस इच्छा को और प्रबल बनाने के लिए आपके सपने और आपके बीच मे कोई भी दूसरी चीज नहीं आनी चाहिए अगर आती भी है तो, उसको अपने दिमाग से तुरंत हटा देना है । आपको बहुत से ऐसे लोग भी मिलेंगे जो आपके अंदर Negative बातें डालने की कोशिश करेंगे, वे आपके अपने सगे-संबंधी या अपने परिवार के लोग भी हो सकते हैं , लेकिन आपको डिस्ट्रक्ट नही होना है । तब जाकर आपका सपना आपके प्रबल इच्छा में परिवर्तित होने लगेगा । 

आपको हर समय, सोते, उठते, जागते, हँसते, खेलते किसी भी समय आपके सपने आपके आंखों के सामने तैरते हुये दिखायी देने चाहिए । उसके सारे पहलुओं को फील करना होगा । 

जैसे; अगर आपका सपना है, की मुझे 6/8 पैक बॉडी चाहिए, तो उस सपने को प्रबल इच्छा में परिवर्तित करने के लिए आपको उसी के बारे में सोचना पड़ेगा । और बार-बार सोचना पड़ेगा कि, मैं इसको और बेहतर कैसे कर सकता हूँ ? क्या करने से मैं वहां तक पहुच सकता हूँ ?  अब बार-बार विचार करने से आपका सपना एक प्रबल इच्छा में परिवर्तित हो जाएगा । तब आप इसको केवल सपना नहीं कह सकते है । अब ये आपकी इच्छा हो चुकी है, और वो भी प्रबल इच्छा जो आपके सपने से बहुत बड़ी हो गयी है । अब तो आप हर हाल में उसको प्राप्त कर के ही दम लेंगे । 

3.  प्रबल इच्छा को लक्ष्य में आसानी से परिवर्तीत करें । 

अब आप अपने प्रबल इच्छा को आप बहुत आसानी से अपने लक्ष्य में परिवर्तित कर सकते हैं :- 

(a)  आपने आप को हमेशा प्रेरित करते रहें । 

(b). आपने आप पर हमेशा विश्वास रखें कि, मेरे लक्ष्य को मैं प्राप्त कर सकता हूँ । 

(c)  अपने लक्ष्य का हर एक पड़ाव (target) सेट करें । और और उसे अपने कॉपी पर लिखें । इससे आपको अपने लक्ष्य को मजबूती देने में मदद मिलेगी । 

(d)  ये हमेशा याद रखें कि, ये लक्ष्य भी इतना आसान नहीं है । इस लक्ष्य के छोटे-छोटे गोल को सेट करें और उसे पूरा करें । उसमें पूरी ताकत लगा दें । और अगर आपको लगता है कि तरीका चेंज करने की जरूरत है, तो तरीके को दुरुस्त करें ।  

(e) परफेक्ट बनने की कोशिश करें - अंग्रेजी में कहावत है- Practice makes a man perfect, इसी तरह अगर आपको लक्ष्य को पाना है तो हमेशा कोशिश करते रहना चाहिए। आप तब तक कोशिश करें जब तक आपका लक्ष्य पूरा नहीं हो जाता, और आप उस काम में परफेक्ट नहीं हो जाते।

(f)  ये हमेशा ध्यान में रखें कि, आपके लक्ष्य को प्राप्त करने में आपके अपने शारीरिक दुश्मन भी बहुत मिलेंगे जैसे :- 

     (i)   बहाने न बनाएं । 

     (ii)  आज का काम कल पर न टालें । 

     (iii)  आने वाले हर अवसर का लाभ उठाएं । 

     (iv)  अपने काम को दूसरों के ऊपर न डालें । 

     (v)    आलोचना को स्वीकार करने की क्षमता रखें । 

     (vi)   छोटे-छोटे लक्ष्य निर्धारित करें और उसको भी टुकड़ों में तोड़ दें । 

(g). असफलता से घबराएं नहीं - असफलता में ही सफलता छिपी हुई होती है। अगर आप किसी काम को करने में असफल होते हैं तो घबराने की जरूरत नहीं। बड़े-बड़े वैज्ञानिकों को भी पहले असफलता मिली, लेकिन उनकी काम के प्रति लगन और मेहनत के बाद उन्हें सफलता भी हासिल हुई।

(h). सही लोगों से बातें करें - जीवन में सफल होने के लिए सही लोगों से मिलकर बात करने की जरूर होती है। अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए किसी की मदद लेने में कोई बुराई नहीं है। सही वक्त पर सही लोगों से बात करके अपने लक्ष्य को पूरा करने की कोशिश करनी चाहिए।

(j)  नियमित रूप से अपने कार्य प्रगति पर ध्यान रखें और इसका प्रतिदिन निरीक्षण करें ; जैसे :- 

    (i)   क्या आपने तय समय में उस छोटे लक्ष्य को हासिल किया ? 

    (ii)  क्या आप अपने लक्ष्य से भटक रहे हैं । 

(k). कोशिश करने के बाद भी आपको सफलता नहीं मिल रही है तो एक बार इसके पीछे के कारण को जानने का प्रयत्न करना चाहिए। कहीं कुछ ऐसा तो नहीं कि आप गलत कर रहे हैं और इसकी वजह से आपके सपने पूरे नहीं हो पा रहें।

(l)   अपने आप को हमेशा खुश रखें । 

(m)   अपने शरीर के सारे कार्यशील अंगों का रोज सोने से पहले धन्यवाद करें । 

दोस्तों, आज हम सभी ने इस आर्टिकल के माध्यम से ये जाना कि, अपने सपनों को हकीकत में कैसे बदलें और उसको कैसे प्राप्त करें । 

My Dear Friends, जिस दिन आपका सपना आपके लिए सांस लेने जितना जरूरी हो गया, उस दिन आप अपने सपने के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार हो जाएंगे। दुनिया की कोई ताकत या समस्या आपको अपनी मंजिल तक पहुंचने से नहीं रोक पाएगी ।


मैं ये आशा करता हूँ कि, आप सभी को ये आर्टिकल अपने सपनों को लक्ष्य में कैसे परिवर्तित करें ? (How to change our dream into target?) बहुत पसंद आया होगा , और इससे आपको कुछ नया सीखने के लिए मिला होगा । अगर पसंद आया है तो आप इसको अपने friends, एसोसिएट्स और लीडर्स तक जरूर पहुचायें, ताकि सभी लोग इसका लाभ उठाएं । ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ने के लिए इस पेज को फॉलो जरूर करें । 



No comments: