दोस्तों, दुनियाभर में जो भी काम हो रहा है, उसके करने के अपने अपने स्किल होते हैं, तभी वो सब हो पाता है । अगर स्किल ना हो तो सभी चीजें अस्त-ब्यस्त हो जाएंगी । अगर आपके पास किसी क्षेत्र का स्किल है, तो आप उस क्षेत्र में जरूर सफल होंगें ।
इस आर्टिकल में मैं आपलोगों को 4 ऐसे बेहतर तरीके के बारे में बताऊंगा । जिसका उपयोग करके आप सब भी बहुत जल्दी और आसानी से किसी भी स्किल को मात्र 21 दिनों के अंदर ही सीख पाएंगे ।।
किसी भी skill को सीखने के लिए अगर आप सिद्दत से 21 दिन देते हैं, तो आप उस स्किल को जरूर सीख जाएंगे । इस दुनियां की हर वो skill सीखी जा सकती है जिसको मानव ने बनाया हो । तो आइए जानते है कि, आखिर कोई भी स्किल को 21 दिनों के अंदर कैसे सीखें ।
1. Deconstruction The Skill (Skill को छोटे-छोटे टुकड़ों में बांटना)
Deconstruction The skill का मतलब ये होता है कि, आप जिस भी skill को सीखना चाहते हैं । उसके छोटे-छोटे टुकड़ों में बांटना । अगर आप उस स्किल को छोटे-छोटे टुकड़ों में बांट लेते हैं तो, सबसे पहले वाले टुकड़े को उठाये और उसपर कार्य करना शुरू करें और क्रमसः दूसरे, तीसरे और फिर चौथे को अमल में लाएं । और पिछले वाले तरके को भी दोहराएँ । इस तरीके से स्किल सीखने की आपकी क्षमता बहुत ही फ़ास्ट हो जाएगी ।।
आपको ये जानना बहुत ही जरूरी होगा कि, उस स्किल के सबसे जरूरी मुद्दे क्या- क्या हैं । अगर आप ये पता करने में सक्षम हो जाएंगे तो आपका काम और आसान हो जाएगा ।
2. Learn enough to Self Correct. (अपने आप में सुधार करने के लिए ज्यादा से ज्यादा सीखें)
आप जिस भी Skill को सीख रहे हैं, उसके बारे में आपको सबसे पहले सारी जरूरी किताबें पढ़नी है । और फिर मैंने जैसे बताया कि उसको सबसे पहले पार्ट Wise करना है, ये ध्यान रखें कि उसमें भी सबसे जरूरी और बेहतर पार्ट कौन सा है । किसी भी स्किल में कुछ ऐसे बेहतरीन पार्ट (टॉपिक) होते जिसको आपको सबसे पहले दिमाग मे रखना और सीखना होगा ।
अब आप उस पार्ट (टॉपिक) को सीख गए हैं तो उसके ऊपर कई बार प्रैक्टिस करनी है । उसको अप्लाई करना है, और उसमें कुछ गलतियां हो रही हैं तो उसे अपने आप ही सुधार भी करना है । इसका sequence कुछ इस प्रकार का होना चाहिए :-
Learn---->Practice---->Apply---->Mistake---->Self Correct
इसके बाद आपको दूसरे पार्ट को सीखना शुरू करना है और सभी पार्ट को सीखने के बाद ऊपर दिए गए Sequence से उसकी तैयारी करनी है ।
3. Remove Practice Barriers. (आने वाली रुकावटों को हटाना होगा)
आपको इस पार्ट में मैं ये बताना चाहता हूँ कि, जब आप कुछ भी सिख रहे होते हैं तो, आपके सामने आने वाले सारे Barriers को दूर कर दीजिए । जितने भी लोग आपके जीवन में आज तक मिले है, या मिलते रहते हैं, और वे नेगेटिव बातें करते है, उन सभी से कुछ दिनों के लिए दूरी बना लीजिए । ध्यान रहे, इनमें आपके अपने सगे-संबंधी भी हो सकते हैं । मेरे कहने का मतलब ये है कि उन सभी लोगों को थोड़ा इग्नोर करना सीखिए, तब जाकर आप अपने किसी भी नए स्किल सीखने के लक्ष्य को जल्दी से हासिल कर पाएंगे ।
हमेशा पॉजिटिव लोगों के बीच मे रहने की कोशिश करिए । जो लोग आपके साहस को बढ़ाने का कार्य करते हों ।
4. Do Practices At least 20 hours Daily. (डेली 20 घंटों की प्रैक्टिस करें )
किसी भी skill के हर पार्ट की कम से कम 20 घंटे की प्रैक्टिस लगातार जरूर करना होगा । फिर दूसरे पार्ट की तरफ move करना है । ये प्रैक्टिस हमें बोलकर, लिखकर, चलते हुए, या किसी को बताकर हम बड़े आसानी से कर सकते हैं । अगर आप इसको continue अपने आप के ऊपर apply करके किसी भी स्किल को सीखने की कोशिश करते हैं, तो आप डेफिनेटली उस स्किल के मास्टर बड़े ही आसानी से बन सकते हैं ।
दोस्तों, मैं ये आशा करता हूँ, कि आपलोगों को मेरा ये आर्टिकल "किसी भी SKILL को 21 दिनों में सीखने के 4 बेहतर फार्मूले !!" (How to learn new skill within 21 days) पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने के लिए मिला होगा । आप इसको अपने दोस्तों और downline को ज़ूम मीटिंग या ऑफलाइन मीटिंग में समझा सकते है । ऐसे ही और नए आर्टिकल के लिए इस पेज को फॉलो करें ।
No comments:
Post a Comment