दोस्तों, हर आदमी की यही चाहत होती है कि वो अपने लाइफ में एक सक्सेसफुल इंसान बने, और सक्सेसफुल इंसान बनने के लिए आपको सबसे पहले Success के बारे में जानना होगा कि आखिर ये Success क्या होता है।
हमको, आपको या बहुत से लोगों को ये लगता है की अगर आपके पास बहुत सारा पैसा, गाडी, बंगला, नौकर-चाकर हैं तो आप Successful इंसान हैं । लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नही है । हाँ आप इन सभी चीजों को अपने success का एक पार्ट मान सकते हैं, पूरा Success नहीं मान सकते ।
अगर सही मायने में देखा जाए तो “जब आप अपने जीवन में तय किये गए लक्ष्य को हासिल करते हैं, तथा खुद से पर्याप्त मात्रा में धन कमाते हैं, खुद के खर्चे खुद से उठाने लगते हैं, अपने काम के ज़रिये थोड़ा बहुत अपना नाम कमाते हैं और आप अपने काम के प्रति अच्छा लगाव रखते हो यानी अपने काम को जीने लगते हैं और अंदर से खुश और Satisfied हैं, तो आप खुद को एक Successful इंसान मान सकते हैं ।”
आइये आज हम सब इस आर्टिकल के जरिये वो 5 बेहतरीन टिप्स को जानने और समझने की कोशिश करेंगे जिसके माध्यम से एक सक्सेसफुल इंसान बनता है ।
1. कभी भी हार नहीं मानें ।
दोस्तों, अगर जिंदगी में आपको एक महान और सक्सेसफुल इंसान बनना है तो आप कभी भी हार नहीं माने । बहुत से लोग ऐसे होते है, जो जिंदगी में अनसक्सेसफुल (Unsuccessful) यानि असफल होने के बाद बहुत जल्दी हार मान कर बैठ जाते हैं, और दुबारा कोशिश भी नहीं करते, यही उनकी सबसे बड़ी गलती होती है । एक सक्सेसफुल इन्सान कभी भी हार नहीं मान सकता, चाहे जिंदगी में वो कितनी बार भी फेल हो । अगर इस दरम्यान आपका हौसला कमजोर पड़े, तो आप उन महान हस्तियों की जीवनी भी पढ़ सकते हैं । हमेशा कोशिश करते रहें, कभी न कभी जरुर जिंदगी में सफल होंगें । ये सबसे बड़ा मूल मंत्र है जिंदगी में सक्सेसफुल होने के लिए ।।
2. अपना कीमती समय बर्बाद ना करें ।
अक्सर लोग जिंदगी में टाइम पास करते है समय बर्बाद करते है फालतू चीजों में जैसे कि प्रतिदिन अपने उन्हीं लोगों के साथ बैठना जिनका अपनी लाइफ का कोई aim ही निर्धारित नहीं है । एक क्रिकेट मैच आया तो आपना सारा समय यूं ही tv के सामने व्यतीत कर देते हैं। अगर यही समय जिंदगी की राह में जिसे आप पाना चाहते हैं, उस पर लगाये तो कितना अच्छा होगा, शायद ये आप नहीं जानते होंगे । अगर आप को भी आलस आता है पढने का मन नहीं करता या आप जो काम कर रहें हैं उसको प्राथमिकता पर रख कर नहीं करते और अपना सारा टाइम फालतू चीजों में व्यतीत करते हैं, तो आप जिंदगी में कभी सक्सेसफुल नहीं बन सकते हैं । इसलिए अपने कीमती समय को बर्बाद न करें, हमेशा अपने समय को अपने उस काम में लगाएं । आप देखेंगे कि एक दिन आप जरुर जिंदगी में एक सफल व्यक्ति बन जाएंगे ।
3. आपने आप पर सबसे ज्यादा भरोसा रखें ।
दोस्तों, सभी लोग चाहते हैं कि वे अपने जिंदगी में सक्सेस करें, लेकिन अगर बात आपने आप पर भरोसा करने की आती है तो शायद बहुत लोग अपने आप पर भरोसा ही नही कर पाते हैं । किसी भी काम के शुरुवात में ही वे ये सोचने लगते हैं कि ये काम मैं नही कर सकता हूँ, या मेरे से नही हो पायेगा, या इसको करने के लिए तो बहुत मेहनत मसक्कत करनी पड़ेगी ।
दोस्तों, सक्सेसफुल होने का एक मूलमंत्र है खुद के ऊपर अटूट भरोसा होना । अगर आपको खुद के ऊपर भरोसा है तो आप जिंदगी में कोई भी मुकाम हासिल कर सकते हैं, कोई राह आपके लिए मुश्किल नहीं है । इसलिए जिंदगी में कुछ भी करो एक सक्सेसफुल इंसान बनने के लिए हमेशा खुद पूरा पूरा विश्वास रखो, की हाँ ये काम तो बहुत ही आसान है, मैं इसे जरुर कर लूँगा । तो आपको सक्सेसफुल होने से कोई भी नहीं रोक सकता ।
4. आप हमेशा आगे बढ़ते रहे, रुकना नहीं है ।
दोस्तों, बहुत से लोग अपने काम की शुरुवात करते हैं और एक या दो महीनें जाते जाते ठंडा पड़ कर बैठ जाते हैं या थोड़ा सा सक्सेज मिलने के बाद रुक जाते हैं । या तो उन लोगों में सेल्फ मोटिवेशन की कमी रहती है या उनका comfort zone उनके ऊपर हावी हो जाता है । इसकी वजह से वे उससे आगे बढ़ने की कोशिश ही नही करते हैं । वे ये सोचने लगते हैं कि इतना मिल गया काफी है । लेकिन दोस्तों आप सभी को ये बता दूं कि ये Successful इंसान की पहचान नही होती है । सक्सेसफुल इंसान हमेशा आगे बढ़ना चाहता है और उसकी यही चाहत उसको हमेशा आगे बढ़ाती रहती है, वह कभी रुकता ही नही है । और एक दिन वह सबसे सक्सेसफुल इंसान बन जाता है । इसलिए अगर आपको भी एक सक्सेसफुल इंसान बनने की चाहत है तो आप जिस गति के साथ आज अपने काम को अंजाम दे रहे हो, वो गति आपको हमेशा के लिए बना के रखनी होगी । इसलिए आप हमेशा आगे बढ़ते रहें और रुकना नही है । आप जरूर कामयाब हो जाएंगे ।
5. हमेशा इमानदारी से और मेहनत से आगे बढ़ें ।
दोस्तों, अपने आप पर भरोसा करने के साथ आपने अपनी गति भी continue बनाये रखी लेकिन अगर आपके अंदर ईमानदारी नही है तो भी आप बहुत जल्दी सफल नही हो सकते । अगर लाइफ में एक सक्सेसफुल इंसान बनना है, तो हमेशा मेहनत और ईमानदारी पे ही भरोसा रखे बहुत से लोग जिंदगी में सक्सेसफुल बनने के लिए शोर्टकट यानि की गलत तरीका अपनाते है और आप जानते ही है कोई भी गलत तरीका किसी भी इंसान को सक्सेसफुल नहीं बनाता, बल्कि एक गलत काम इंसान की पूरी जिंदगी बर्बाद कर देता है । इसलिए सक्सेसफुल बनने के लिए हमेशा सही रास्ते का चयन, ईमानदारी और मेहनत का होना बहुत ही जरूरी है ।
अगर आप ये सभी बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर के अपने काम को करतें हैं तो ये समझ लीजिए कि आपको कोई भी सफलता प्राप्त करने से नही रोक पाएगी ।
धन्यवाद !!!
No comments:
Post a Comment