Namaste Kashi Wellness Blogs

Friday, 18 August 2023

Direct Selling में सफलता कैसे प्राप्त करें ?

डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री एक दूसरे के साथ मिलकर चलने वाली इंडस्ट्री है। यहाँ जब आप आगे बढ़ते है तो आपके साथ आपकी पूरी टीम आगे बढ़ती है। सही मायनो में इस क्षेत्र में आपकी सफलता आपकी नहीं होती, बल्कि कई लोगो की होती है। लेकिन सफलता के लिए और इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए लीडरशिप क़्वालिटी की जरुरत होती है। 

इस फील्ड में आते हुए हर किसी का सपना यही होता है कि वह एक दिन सक्सेसफुल लीडर बने। आज हम ये जानेंगे कि आप एक सक्सेसफुल डायरेक्ट सेलिंग लीडर कैसे बन सकते है ।।।???।।।

1. मजबूत व्यक्तित्व – अगर आप ताकतवर नहीं है तो आप दुनिया को ताकत नहीं दे सकते और न ही अपने व्यक्तित्व से किसी को प्रभावित कर सकते है। अपनी पर्सनालिटी को इतना मजबूत बनाए कि आपको देखते ही लोगों में आपसे प्रभावित होने की इच्छा जागृत होने लगे। 

2. स्किल्स को करे विकसित – कोई आपकी बात क्यों माने ? क्या आप में वो शक्ति है कि आप उन्हें कन्वेन्स कर पाए ? अगर आप इसमें जरा भी झिझक रहे है तो आपको जरुरत है अपनी स्किल्स को विकसित करने की। आप जिस भी क्षेत्र में हैं उसमें अपनी स्किल्स को निखारें ।। रोजाना उसके बारे में नई नई चीजें सीखें और उसको अपने डेली रूटीन में शामिल करें । 

चाहे बात आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स को सुधारने की हो या फिर अपने स्थिर ज्ञान को बढ़ाने की। आपको अपनी स्किल्स को इतना डेवलप करना है कि आपके अंदर कन्वेन्स करने की पावर अपने आप आ जाये।  

3. टीम को माने आर्गेनाइजेशन – आपकी टीम ही आपकी नेटवर्थ है , जैसा की कई बार कहा भी जाता है नेटवर्क इज नेटवर्थ। अपनी डाउन लाइन को हमेशा उत्साहित करे उन्हें सम्मान दे और इसके साथ साथ उन्हें इंडस्ट्री की नयी नयी टेक्नोलॉजी से भी रूबरू करवाए।

लेकिन सबसे पहले एक अच्छे सेल्समैन बनिए , जब आप एक अच्छे सेल्समैन बन जायेंगे तब आपका व्यपार भी बड़ा हो जायेगा यानि की आपकी टीम भी बड़ी हो जाएगी। 

4. इको सिस्टम को करे विकसित  – सप्लायर, वेंडर्स, कस्टमर्स, इंवेस्टर्स ,शेयर होल्डर्स और स्टेक होल्डर्स जितने भी लोग आपसे जुड़े होते है वो आपकी कम्युनिटी है। जब सब आपसे जुड़ते है तब आपका एक बेहतरीन एक सिस्टम बनता है।  ये इको सिस्टम आपके लिए काम करता है , तो आपको यह ध्यान रखना है कि आपके उत्पाद इनके काम आये और आपका यह सिस्टम और ज़्यादा विस्तारित हो। 

5. एक लक्ष्य – अगर आपको डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में सक्सेसफुल लीडर बनना है तो एक बात आपको गांठ बांधनी होगी कि अर्जुन की तरह आपका निशाना भी केवल मछली की आंख में ही हो। आपको अपना लक्ष्य सेट करना होगा और उसके अनुरूप अपना प्लान तैयार करना होगा। 

हमेशा याद रखे डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में आप जब बिज़नेस करते है तब आप अकेले नहीं होते है और जब आप आगे बढ़ते है तो भी आपके साथ पूरी टीम आगे बढ़ती है।  एक अच्छा और सक्सेसफुल लीडर वही है जो अपनी टीम को अपना परिवार समझे। और अपने टीम की सभी गतिविधियों को ध्यानपूर्वक देखें और उसमें अगर कोई गलती हो रही है तो उसमें सुधार करे । 

आशा करता हूँ कि, आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया होगा । इसको आप अपने टीम में भी शेयर कर सकते हैं। और भी नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ी जानकारियों के लिए मेरे इस ब्लॉग को फॉलो जरूर करें ।  


Wednesday, 26 April 2023

ये 6 आचरण आपके सेल्फ कॉन्फिडेंस को डाउन करता है !! These 6 Behaviors that lower your Self Confidence !!!


SELF CONFIDENCE


दोस्तों, कम आत्मविश्वास के साथ निपटना कोई मज़ाक नहीं है । इसमें एक व्यक्ति को अपनी क्षमता पर संदेह हो सकता है और उसके अपने आत्मविश्वास की कमी हो सकती है । साथ-साथ उसके अंदर हीन भावना होने, अपने आप को किसी के प्रति अप्रिय होने की शंका और आलोचना के प्रति बहुत ही संवेदनशील होने का भाव उसके   मानसिक स्वास्थ्य पर बहुत ही बुरा प्रभाव डाल सकता है । 

दोस्तों, आज कल जीवन के हर क्षेत्र में बढ़ती प्रतिस्पर्धा चाहे वो किसी भी प्रकार का बिजनेस हो या किसी प्रकार का कोई जॉब ही क्यों न हो, बहुत से लोगों के सेल्फ कॉन्फिडेंस को डाउन करने में काफी सहायक रहा है । यही नही, खुद को स्वीकार करने और भरोसा करने की भावना में भी हाल के दिनों में कई लोगों में स्पष्ट रूप से गिरावट देखी गई है । 

दोस्तों, ऐसे बहुत तरीके हैं अपने सेल्फ कॉन्फिडेंस को बढ़िया बनाने के, जिसपर लगातार काम करके अपने सेल्फ कॉन्फिडेंस को बढ़ाया जा सकता है, जैसे आप मेडिटेशन कर सकते है, अपनी भावनाओं को व्यक्त करके भी आप अपने सेल्फ कॉन्फिडेंस को बढ़ा सकते हैं । 

न्यूरो सयक्लोजिस्ट डॉ नवल मुस्तफा बताते हैं कि, "हर एक आदमी की जिंदगी में सक्सेस और खुशहाल जिंदगी पाने के लिए सेल्फ कॉन्फिडेंस बहुत ही जरूरी होता है । क्योंकि यह हर आदमी को मजबूत बनाने के साथ, अपनी योग्यता पर विश्वास करने, चुनौतियां स्वीकार करने तथा दृढ़ संकल्प और लचीलेपन के साथ अपने सपनों का पीछा करने में मदद करता है । 

तो आइये, हम सब इस आर्टिकल के माध्यम से आज इन्हीं सब बातों को जानेंगे कि आखिर वो कौन सी बातें हैं, जो हमारे सेल्फ कॉन्फिडेंस में बाधा बनती हैं । जिससे हम सभी लोगों को बचना चाहिए और अपने आप से इसके बारे में बदलाव भी करना चाहिए । इसलिए ये 6 बातें आप हमेशा याद रखें कि, अगर ऐसा व्यवहार आपके अंदर भी है तो इसको तुरंत बदलने की कोशिश कीजिये । ताकि आप भी सक्सेस को जल्दी से प्राप्त करें । 

1. आलोचना के साथ खुद से बात करने से आपका आत्मविश्वास कम हो सकता है(Speaking to yourself with criticism can lower your Self-Confidence)

दोस्तों, जब हम अपने आप के ऊपर अपने से ही निगेटिव बातें करने लगते हैं, मतलब हम अपनी कमियां अपने आप को बताने लगते हैं, जैसे कि 'मैं ज्यादा अच्छा नहीं हूँ', 'मैं कभी भी इस काम को करने योग्य नहीं बन सकता हूँ', या 'मैं हमेशा ही गड़बड़ी करता हूँ', इत्यादि । 

दोस्तों, इस प्रकार की नेगेटिव बातें अपने आप से कहना अपने आत्म-पूर्ति की भविष्यवाणी होती है, जो हमें खुद पर और हमारी क्षमताओं पर संदेह करने के लिए प्रेरित करती है, और अंततः हमारे आत्मविश्वास को कम करती है । इसके बजाय, जब आप गलतियाँ करते हैं और आत्म-ग्लानि की पेशकश करते हैं तो, स्वयं को अनुग्रह देने का प्रयास करें । 

2. हमेशा चाहते हैं कि चीजें परफेक्ट हों । (Always wanting things to be perfect)

जब हम अपने लिए असंभव रूप से उच्च मानक निर्धारित करते हैं, तो हमें ऐसा महसूस हो सकता है कि हम कभी भी माप नहीं सकते हैं । यह हमें यह महसूस कराकर हमारे आत्मविश्वास को कम कर सकता है कि, हम लगातार अपनी अपेक्षाओं को पूरा करने में असफल हो रहे हैं । 

इसलिये दोस्तों अगर आपके सपने बहुत बड़े है और आप उसको पूरा करना चाहते हैं तो आप उसको कई छोटे छोटे पार्ट में बांट दीजिये ताकि आपको उसको अचीव करने में आसानी हो और अपनी सफलता को प्राप्त करें ।

3.  अपनी तुलना दूसरों से करना । (Comparing yourself to others)

Friends, जब हम खुद की तुलना दूसरों से करते हैं, तो हमें ऐसा लग सकता है कि, हम खुद को नहीं आंकते या हम दूसरे लोगों की तरह अच्छे नहीं हैं । यह हमें अपर्याप्त या हीन महसूस कराकर हमारे आत्मविश्वास को कम कर सकता है । 

इसलिए हमें अपने आप को किसी दूसरे से नहीं आँकना है, आप जो भी हैं बहुत अच्छे इंसान हैं और अपने लाइफ में बहुत आगे भी जा सकते हैं। आप जो भी सोच रहे हैं या जो चीजें अपनी लाइफ में पाना चाहते हैं उसको आप जरूर पा सकते हैं । आपको अपने ऊपर भरपूर भरोसा होना चाहिए । आपके जैसा कोई दूसरा इंसान इस पूरे पृथ्वी पर कहीं और नही हैं । 

 4.  बिल्कुल कोशिश नहीं करना । (Not trying at all) 

दोस्तों, जब हम असफल होने से डरते हैं, तो हम जोखिम लेने या नई चीजों को आजमाने से बचने की कोशिश करते हैं । यही चीजें हमें यह महसूस कराकर हमारे आत्मविश्वास को कम कर सकती है कि, हम चुनौतियों से निपटने या अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्षम नहीं हैं । इसलिए हमें किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए कोशिश तो करनी ही होगी । हमे हर वो डर निकलना होगा जो हमे अंदर ही अंदर एक बहुत ही डरपोक इंसान बना चुका है । आप इतने कैपेबल हैं कि आप अपने रास्ते में आने वाली सभी चुनौतियों का सामना बहुत ही आसानी से कर सकते हैं । 

5.  अपने आप को नकारात्मक लोगों से घेरना । (Surrounding yourself with negative people) 

जब दूसरे लोग आलोचना करते हैं या नीचा दिखाते हैं, तो यह हमें अपनी क्षमताओं पर संदेह करके और यह महसूस कराकर कि हम मूल्यवान या सम्मानित नहीं हैं, हमारे आत्मविश्वास को कम कर सकता हैं । इसलिए अपने आप को उस पुराने दायरे और नकारात्मक लोगों से दूर करने की कोशिश करिए । क्योंकि नकारात्मक लोग कभी भी सफल नहीं हो सकते न ही वे किसी को सफल होने देंगे । आपकी सफलता के रास्ते में अगर कोई आ कर नकारात्मक बातें करें तो आप ये समझ लें कि वो आपका सबसे बड़ा दुश्मन हो सकता है। आपको उसको साइड करके आगे बढ़ जाना है । 

6. अच्छा सपोर्ट सिस्टम नहीं होना । (Not having a good support system)

Friends, कहीं न कही अच्छा सपोर्ट सिस्टम न होना भी हमारे सेल्फ कॉन्फिडेंस को कम करता है । जब हमारे पास दोस्तों, परिवार या सहकर्मियों का सहायक नेटवर्क नहीं होता है, तो हम अलग-थलग या असमर्थ महसूस कर सकते हैं। यह हमें यह महसूस कराकर हमारे आत्मविश्वास को कम कर सकता है कि, हम अपने दम पर चुनौतियों का सामना करने में सक्षम नहीं हैं । 

इसलिए अपने नेटवर्क में एक अच्छा सा सपोर्ट सिस्टम Develop जरूर करें, ताकि आपकी टीम में जो भी एसोसिएट जुड़े, उसको ये फील हो जाये कि यहाँ सपोर्ट सिस्टम बहुत ही बढ़िया है और मैं इस सपोर्ट सिस्टम की बदौलत यहां पर कामयाबी को हासिल कर सकता हूँ ।


"दोस्तों, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मैंने आपको ये बताने की कोशिश किया कि, ये 6 आचरण आपके सेल्फ कॉन्फिडेंस को डाउन करता है । These 6 Behaviors that lower your Self Confidence !!!. और आशा करता हूँ कि, आपको इस आर्टिकल के माध्यम से काफी कुछ समझ     या होगा । ऐसे ही और पोस्ट्स के लिए आप मेरे इस पेज पर विजिट भी कर सकते हैं ।" 

www.namastekashiwellness.blogspot.com




Monday, 24 April 2023

हमेशा सेल्फ मोटिवेटेड कैसे रहें? (How to be self motivated always?)

 


SELF MOTIVATION

स्वप्रेरणा को ही इंग्लिश में Self Motivation बोला जाता है । आज हम जो भी कर रहे हैं या जो भी करने के लिए सोच रहे हैं । वह सब स्वप्रेरणा से होता है । यह हमारे, आपके सभी लोगों के आपने व्यक्तिगत और व्यावसाय, दोनों की कुंजी है । हम सभी को इसके बारे में पूरा जानने से पहले Self Motivation (स्वप्रेरणा) होता क्या है इसको समझना होगा । 

जब हम सभी लोग किसी भी काम की शुरूवात करते हैं तो इसको पुरा करने के लिए सेल्फ मोटिवेशन की जरूरत बहुत ज्यादा होती है । और ये हमारे लिए बहुत ही जरूरी पार्ट होता है । क्योंकि इसमें इतनी ताकत होती है कि, ये आपकी इच्छाओं को पूरा करने में बहुत सपोर्ट करता है और आपको लगातार एक ऊर्जा देता रहता है ।

दोस्तों, जैसे हमको किसी को ये बताने की जरूरत नही पड़ती कि जाओ कोई बिजनेस कर लो, नौकरी कर लो, या पढ़ाई कर लो, ये कर लो, वो कर लो । कैसा भी समय हो दिन हो या रात हो, शादी चल रही हो या कोई पार्टी हो । तबियत थोड़ी खराब हो, इससे हमारे शरीर पर या हमारे मानसिक स्थिति पर कोई प्रभाव नही पड़ता है और हम लोग लगे रहते हैं । दरअसल यही सेल्फ मोटिवेशन है । यह एक ऐसी ऊर्जा है, जो हमारे काम करने की भावना को हमेशा जगाती रहती है, इसी की वजह से हम आप सभी लोग ये देख सकते हैं कि हर इंसान दिलो-जान से अपने सपनों को पुरा करने में लगा रहता है । 

यहॉं पर आप सभी लोगों को ये भी जानना भी बहुत जरूरी है कि, जैसा हमलोग कह देते हैं की 'हाँ मैं कर लूँगा, हाँ इसको तो मैं करके ही दिखाऊंगा । ये सेल्फ मोटिवेशन नही हो सकता है, ये आपकी एक जिद्द या फितूर हो सकती है । यही कारण है कि, आप किसी भी काम को शुरू तो बहुत धमाके के साथ करते हैं, लेकिन कुछ दिनों के बाद वो Motivation नहीं रहता जो काम के शुरूवात में था । 

सेल्फ मोटिवेशन पल भर का बुलबुला नहीं है, जो तेज हवाओं से फूट जाए । सेल्फ मोटिवेशन वह चट्टान है जो सैलाब को भी चीर देता है । Self Motivation  से  बहुत कुछ हासिल  किया जा सकता है ।

फिर self motivation सबके पास क्यों नहीं होता है ?

क्योंकि, कुछ लोग ऐसे होते हैं । जो सपने तो देखते हैं लेकिन अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर काम नहीं करना चाहते हैं ।  वह सेल्फ मोटिवेशन के लिए बाहरी प्रेरणा  का सहारा  लेने  लगते  हैं । वह Self- Motivation जैसे एहसास पाने के  लिए  किसी बड़ी हस्ती का मोटिवेशनल स्पीच सुन लेते हैं या पढ़ लेते हैं । कोई मोटिवेशनल फिल्म या वीडियो देख लेते है । इनके जरिए काम करने का जज्बा तो आता है, लेकिन वह (work hard) वाली कड़ी मेहनत नहीं कर पाते हैं । बाहरी प्रेरणा से प्रेरित होने में कोई बुराई नहीं है । बस गाड़ी को धक्का लगा कर स्टार्ट करने वाली बात हो जाती है। आप कैसी गाड़ी चलाना पसंद करेंगे? धक्का लगा कर स्टार्ट होने वाली, या सेल्फ स्टार्ट वाली ? 

दोस्त, किसे मालूम है कि बीते कल में आपकी समस्या क्या थी? आपके लिए चीजें कैसे काम करती हैं? बाहरी प्रेरणा सिर्फ आपके स्वप्रेरणा (Self motivation) को मजबूत कर सकती है, आपकी स्वप्रेरणा (self motivation) नहीं बन सकती है। आपकी स्वप्रेरणा (self motivation) आपके ही जीवन में है, आप के ही अंदर है उसके साथ गैरों जैसा व्यवहार ना करें। उसे समझे, उसे खोजें । उसको जगाएं, इसके लिए आप ये छोटी छोटी बातें भी सोच सकते हैं, की आपके माता-पिता ने आपको पाल-पोसकर, पढ़ा-लिखाकर बड़ा क्यों किया, आपकी पत्नी अपने मायके को छोड़ आपके साथ क्यों रहने लग गयी, अगर आपके बच्चे है तो उनके बारे में भी सोचें, उनके भविष्य और खुशियों के बारे में सोचें । ऐसी बहुत सी बातें हैं जिसके बारे में सोच कर आप अपने सेल्फ मोटिवेशन को जगा सकते हैं । 

इन सब बातों के साथ-साथ अगर आप भी हमेशा सेल्फ मोटिवेट रहना चाहते हैं तो आगे दी गयी जानकारियां भी ध्यान से पढ़े और मंथन करें, कि क्या आप अपने सेल्फ मोटिवेशन को एक सही रूप और दिशा दे पा रहें है ? आगे हम ये भी जानने की कोशिश करेंगे कि हमें अपने सेल्फ मोटिवेशन के साथ-साथ  क्या क्या करना चाहिए, ताकि हमारा सेल्फ मोटिवेशन हमेशा के लिए बना रहे । 

1. Make One Goal (एक लक्ष्य बनाएं)

Friends, जैसे-जैसे एक छोटा बच्चा बड़ा होता है, उसको बहुत चीजें अच्छी लगती है । और वो बहुत सारी चीजें करना भी चाहता है । क्या आप अभी भी उसी बच्चे की तरह एक ही समय में सब चीजें करना चाहते हैं ? 

दोस्त, सबसे पहले अपने एक लक्ष्य को निर्धारित करिए, आराम से सोचिए की आखिर आपको अपनी जिंदगी में हासिल क्या करना है । यदि आपने अपना लक्ष्य बिल्कुल सोच समझ कर अच्छे से निर्धारित कर लिया, तो मान लीजिये की आपका 50 प्रतिशत काम तो हो ही गया है । अब आपका समय 50 अलग अलग चीजों की तरफ भागने में खराब नहीं होगा, और आप अपने एक लक्ष्य की तरफ ही ध्यान लगाओगे ।

समय खराब नहीं होगा, इसकी वजह से productivity बढ़ेगी, productivity बढ़ने से आपको रिजल्ट जल्दी मिलेगा, रिजल्ट मिलने से आपको Motivation आयेगा और मोटिवेशन आने से आपका सेल्फ मोटिवेशन और प्रबल होगा और ये cycle हमेशा के लिए चलता रहेगा ।

2. खुद पर भरोसा  (Self Confidence)

अपने सपनों पर काम करते हुए आपको बहुत से failure झेलने होंगे, लोगों के द्वारा बहुत से criticism आएंगे।क्योंकि लोग जो काम खुद नहीं कर सकते हैं, तो वे सोचते हैं, की दुसरे भी नहीं कर सकते हैं । लोगों का काम है कहना, उनको कहने दो, आपकी तरक्की के हिसाब से उनके शब्दों में भी परिवर्तन आता रहेगा । इन सबके बीच आपको अपने ऊपर बिलकुल दृढ भरोसा होना चाहिए, और निरंतर अपने मन से कहना चाहिए की मैं ये काम कर लूँगा, क्योंकि मैं कर सकता हूँ । 

परिस्थिति चाहें जैसी भी हो, अपने ऊपर कभी 1% भी ये शक नहीं होना चाहिए, की क्या मैं कर लूँगा ? ऐसा आपको कभी भी नहीं सोचना है ।

ये भी ध्यान रखें कि, आप Motivational Videos देखने से हमेशा मोटीवेट नहीं रह पाएंगे, हाँ जब थोडा Demotivate feel हो जाओ तो समझ आता है, लेकिन हमेशा लगे पड़े हो Motivational songs और videos देखने में !! लेकिन बात अगर काम करने की आये तो वो मोटिवेशनल song या videos हमारे दिमाग से गायब सा हो जाता है । इसलिए दोस्तों, हमेशा खुद से मोटीवेट रहिये ना की दूसरों की बातों या तरक्की से, जो सिर्फ खुद की ईक्षा से मोटीवेट हुआ, असल में उसी ने सीखा है की self motivate kaise rahe ।

3. सिर्फ सोचना नहीं, करना भी है (Not Only think but Act)

दोस्तों ये normally देखा गया है कि, कई सपने हमारे-आपके बिस्तर पर पड़े-पड़े बनते है, और फिर पड़े- पड़े खत्म भी हो जाते हैं । हम-आप अपनी सोच की झूठी दुनिया में जीते हैं और उसी में रह जाते हैं ।

एक इंसान के दिमाग में औसतन 6,000 विचार रोज़ आतें, सब विचारों पर काम करना तो मुमकिन नहीं है, इसलिए सोचिए कम और काम ज्यादा करिए।

दोस्तों 24 घंटे में से दिन का एक तिहाई समय तो गया सोने में और फिर नहाना, खाना, ब्रश करना, फ्रेश होना और भी पता नहीं कौन से काम करने पड़ते है जो जरुरी है । इन सब कामों के बावजूद आप अपना समय सोचने जैसी झूठी कल्पना में लगाओगे तो समय की बर्बादी की वजह से हताश तो होना ही पड़ेगा ना ।

इसलिए मेरे दोस्तों, बहुत सोच लिया, बहुत strategy बना ली आपने, अब बस ! अब काम करना शुरू कर दीजिये, यंहा आपने सोचने में समय बर्बाद किया वंहा किसी ने काम करना शुरू भी कर दिया होगा ।

4. Consistency (निरंतरता के साथ काम करना)

कछुआ धीरे धीरे लेकिन निरंतर रूप से चलने की वजह से ही खरगोश को हरा पता है । लम्बे समय में आपकी रफ़्तार नहीं आपकी निरंतरता ही काम आयेगी । आपकी आदत आपके motivation को मात दे देती है । क्योंकि motivation हमेशा नहीं रहता है । लेकिन आपकी आदत और आपकी ईक्षा हमेशा की होती है । मैं पहले भी बता चूका हूँ की सफलता Chinese bamboo की तरह होती है । कई सालों की तक नहीं दिखती है लेकिन जब दिखेगी तो पूरी दुनिया ताली पिटेगी ।

निरंतर बिना इधर उधर ताके अपने लक्ष्य पर काम करते रहें, जिससे आप self motivated bane रहेंगे ।

5. Self-motivation के साथ सही दिशा का भी ध्यान रखना जरूरी क्यों है?

आपके पास यकीन है, उम्मीद है, सेल्फ मोटिवेशन है । आप पूरे मन से काम कर रहे हैं, लेकिन यह प्रयास अगर गलत दिशा में हुआ । तब क्या होगा? आपके कई साल बर्बाद हो जाएंगे । लेकिन यह होता कैसे है? एक बार के लिए मान लेते हैं कि आपकी ख्वाहिश है। आप दुनिया में शांति लाएं । लोगों के मन से नफरत, लालच मिट जाए । लोग मिलजुल कर रहें । आपके पास इसके लिए एक प्लान है। जो आपके हिसाब से बहुत अच्छा है । और इससे आपका काम बन जाने की उम्मीद भी है । अब आप अपने सपने को  सच करने में  जुट जाएंगे । आप पूरे लगन और मेहनत से काम करते हैं । फिर भी मंजिल दिखाई नहीं देती है।

आपके पास self motivation भी है। और ‘कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है’ जैसी बातें भी है। आप एक के बाद एक बहुत सारी कोशिशें करते हैं लेकिन आपको अपनी मंजिल नहीं मिलती है । इन कोशिशों में आपके कई साल बर्बाद हो जाते हैं। इस तरह आप एक सुंदर और अच्छे ख्वाहिश के पीछे लंबा अरसा बिता देते हैं। इस दौरान आप सिर्फ अपने सपनों को पूरा करने पर फोकस कर रहे थे । इसलिए आपने अपने कैरियर के दूसरे विकल्पों पर ध्यान नहीं दिया। लेकिन दिलो-जान से मेहनत करने के बाद आप खाली हाथ रह जाते हैं । तब बुरा लगता है उस समय सेल्फ मोटिवेशन भी कोमा में चला जाता ।

इसलिए सही दिशा में प्रयास करें !

यह महज कल्पना नहीं है । हकीकत में भी लोग गलत दिशा में कोशिश करते हुए सालों गुजार देते हैं, कितने लोग तो पूरी जिंदगी । 

लेकिन क्या यह जरूरी है? जो एक इंसान के साथ हो गया वह दूसरे इंसान के साथ भी हो । वह लोग जो अपने लिए, इस समाज के लिए, अच्छा कर सकते थे। वह भटकते रहे। प्रथाएं बदल जाती हैं। परंपराएं  बदल जाती हैं। तो क्या यह नहीं बदलना चाहिए। शायद आज के दौर में इसकी अहमियत दिखाई देने लगी है। आज बड़ी बड़ी कंपनियां, बड़ी बड़ी हस्तियां,’ फीडबैक’ मांग रही है। ताकि उनकी सफलता की राह में कमियों और रुकावटो की संभावनाएं कम हो सके)।

आप मेहनत करिए, बहुत मेहनत करिए, लेकिन आंखें खुली रखिए। लोगों के सुझाव,समर्थन को ध्यान में रखकर आगे बढ़िए । सही दिशा में काम करने से सेल्फ मोटिवेशन की तरह ही काम में मन लगा रहता है। क्योंकि जब हमें किसी काम में फायदा दिखाई देता है । तो हाथ पैर और दिमाग अपने आप तेजी से काम करने लगते हैं ।

6. सही वातावरण (Right Environment)

आपका सेल्फ मोटिवेशन आपके सही वातावरण और सही नेटवर्क पर निर्भर करता है । यदि आपके दोस्तों ही ऐसे लोगों से है, जिनका कोई भी लक्ष्य नहीं है । उनको जीवन में कुछ भी Achieve नहीं करना है । तो आपको क्या लगता है, आपके दोस्त आपको क्या राय देंगे ? जैसे वो खुद हैं, वैसा ही आपको भी बना देंगे । हमेशा ऐसे लोगों के साथ रहिये, जो आपसे ज्यादा बुद्धिमान है ताकि आप उनसे सीख सकें और उनसे Motivate हो सकें |

माँ-बाप, भाई-बहन ये हमें ऊपर वाला पहले से ही देता है लेकिन दोस्त हमें खुद चुनने होते है तो क्यों ना हम ये निर्णय बहुत ही समझदारी से लें । और ऐसे दोस्तों को चुने जो आपकी Life में आपके Goal को पाने में Help कर सकें।

आपके साथ में ज्यादा समय बिताने वाले लोग आपके जीवन पर बहुत ज्यादा प्रभाव डालते है ।  इसलिए आपको आपका समय किसके साथ बिताना है, ये चुनाव बहुत ही समझदारी से करना है ।

7.  प्रक्रिया के बारे सोचें ना की परिणाम (Think about the Process not the Result)

रोज़ सुबह उठते ही अपने काम को Assign कर लीजिये और नोटिस बोर्ड पर लिख लीजिये । ताकि आपके दिमाग को एक Task मिल जाये और उसको पूरा करने के लिए वो अपना काम करना शुरू कर दे । उस काम को पूरा करने के बाद आपके दिमाग को उसके पूरा होने (Completion) की Feeling आती है । जिससे आपको सेल्फ मोटीवेट रहने और काम में निरंतरता बनाये रखने में मदद मिलती है ।

शुरू-शुरू में उस नए काम को कुछ ही घंटो के लिए ही करें, छोटे छोटे लक्ष्य बनाएं और उनको पूरा करें । रिजल्ट के बारे में सोच-सोच के परेशान ना हों बल्कि आज में जियें और अपने काम पर Focus करें । परिणाम आपके हाथ में है ही नहीं ।  तो जो आपके हाथ में नहीं है उसके बारे में सोच कर क्यों समय बर्बाद करना, आपके हाथ में सिर्फ एक चीज है और वो है मेहनत करना ।

जी जान लगा कर मेहनत करना शुरू कर दीजिये, ताकि आप Self Motivation को बना के रख सकें ।


"दोस्तों, आशा करता हूँ कि आज के इस आर्टिकल से आप सभी रीडर्स को सेल्फ मोटिवेशन क्या होता है, इसको कैसे हासिल कर सकते है, तथा इसको हमेशा के लिए कैसे बनाये रख सकते है । ये सभी टॉपिक अच्छे से समझ आया होगा । ऐसे ही और आर्टिकल के लिए हमारे इस पेज को फॉलो और विजिट जरूर करें । इसको अपने दोस्तों और अपने टीम में ज़ूम मीटिंग या Offline माध्यम से ट्रेनिंग भी ले सकते हैं ।"


www.namastekashiwellness.blogspot.com


Friday, 21 April 2023

आप भी अपने जीवन में सक्सेसफुल आदमी बन सकते है । (You too can become a Successful person in your life.)



दोस्तों, हर आदमी की यही चाहत होती है कि वो अपने लाइफ में एक सक्सेसफुल इंसान बने, और सक्सेसफुल इंसान बनने के लिए आपको सबसे पहले Success के बारे में जानना होगा कि आखिर ये Success क्या होता है। 

हमको, आपको या बहुत से लोगों को ये लगता है की अगर आपके पास बहुत सारा पैसा, गाडी, बंगला, नौकर-चाकर हैं तो आप Successful इंसान हैं । लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नही है । हाँ आप इन सभी चीजों को अपने success का एक पार्ट मान सकते हैं, पूरा Success नहीं मान सकते । 

अगर सही मायने में देखा जाए तो “जब आप अपने जीवन में तय किये गए लक्ष्य को हासिल करते हैं, तथा खुद से पर्याप्त मात्रा में धन कमाते हैं, खुद के खर्चे खुद से उठाने लगते हैं, अपने काम के ज़रिये थोड़ा बहुत अपना नाम कमाते हैं और आप अपने काम के प्रति अच्छा लगाव रखते हो यानी अपने काम को जीने लगते हैं और अंदर से खुश और Satisfied हैं, तो आप खुद को एक Successful इंसान मान सकते हैं ।” 

आइये आज हम सब इस आर्टिकल के जरिये वो 5 बेहतरीन टिप्स को जानने और समझने की कोशिश करेंगे जिसके माध्यम से एक सक्सेसफुल इंसान बनता है । 

1. कभी भी हार नहीं मानें 

दोस्तों, अगर जिंदगी में आपको एक महान और सक्सेसफुल इंसान बनना है तो आप कभी भी हार नहीं माने । बहुत से लोग ऐसे होते है, जो जिंदगी में अनसक्सेसफुल (Unsuccessful) यानि असफल होने के बाद बहुत जल्दी हार मान कर बैठ जाते हैं, और दुबारा कोशिश भी नहीं करते, यही उनकी सबसे बड़ी गलती होती है । एक सक्सेसफुल इन्सान कभी भी हार नहीं मान सकता,  चाहे जिंदगी में वो कितनी बार भी फेल हो । अगर इस दरम्यान आपका हौसला कमजोर पड़े, तो आप उन महान हस्तियों की जीवनी भी पढ़ सकते हैं । हमेशा कोशिश करते रहें, कभी न कभी जरुर जिंदगी में सफल होंगें । ये सबसे बड़ा मूल मंत्र है जिंदगी में सक्सेसफुल होने के लिए ।।

2. अपना कीमती समय बर्बाद ना करें 

अक्सर लोग जिंदगी में टाइम पास करते है समय बर्बाद करते है फालतू चीजों में जैसे कि प्रतिदिन अपने उन्हीं लोगों के साथ बैठना जिनका अपनी लाइफ का कोई aim ही निर्धारित नहीं है । एक क्रिकेट मैच आया तो आपना सारा समय यूं ही tv के सामने व्यतीत कर देते हैं।  अगर यही समय जिंदगी की राह में जिसे आप पाना चाहते हैं, उस पर लगाये तो कितना अच्छा होगा, शायद ये आप नहीं जानते होंगे । अगर आप को भी आलस आता है पढने का मन नहीं करता या आप जो काम कर रहें हैं उसको प्राथमिकता पर रख कर नहीं करते और अपना सारा टाइम फालतू चीजों में व्यतीत करते हैं, तो आप जिंदगी में कभी सक्सेसफुल नहीं बन सकते हैं ।  इसलिए अपने कीमती समय को बर्बाद न करें, हमेशा अपने समय को अपने उस काम में लगाएं । आप देखेंगे कि एक दिन आप जरुर जिंदगी में एक सफल व्यक्ति बन जाएंगे । 

3. आपने आप पर सबसे ज्यादा भरोसा रखें

दोस्तों, सभी लोग चाहते हैं कि वे अपने जिंदगी में सक्सेस करें, लेकिन अगर बात आपने आप पर भरोसा करने की आती है तो शायद बहुत लोग अपने आप पर भरोसा ही नही कर पाते हैं । किसी भी काम के शुरुवात में ही वे ये सोचने लगते हैं कि ये काम मैं नही कर सकता हूँ, या मेरे से नही हो पायेगा, या इसको करने के लिए तो बहुत मेहनत मसक्कत करनी पड़ेगी । 

दोस्तों, सक्सेसफुल होने का एक मूलमंत्र है खुद के ऊपर अटूट भरोसा होना । अगर आपको खुद के ऊपर भरोसा है तो आप जिंदगी में कोई भी मुकाम हासिल कर सकते हैं,  कोई राह आपके लिए मुश्किल नहीं है ।  इसलिए जिंदगी में कुछ भी करो एक सक्सेसफुल इंसान बनने के लिए हमेशा खुद पूरा पूरा विश्वास रखो, की हाँ ये काम तो बहुत ही आसान है, मैं इसे जरुर कर लूँगा । तो आपको सक्सेसफुल होने से कोई भी नहीं रोक सकता । 

4.  आप हमेशा आगे बढ़ते रहे, रुकना नहीं है 

दोस्तों, बहुत से लोग अपने काम की शुरुवात करते हैं और एक या दो महीनें जाते जाते ठंडा पड़ कर बैठ जाते हैं या थोड़ा सा सक्सेज मिलने के बाद रुक जाते हैं । या तो उन लोगों में सेल्फ मोटिवेशन की कमी रहती है या उनका comfort zone उनके ऊपर हावी हो जाता है । इसकी वजह से वे उससे आगे बढ़ने की कोशिश ही नही करते हैं । वे ये सोचने लगते हैं कि इतना मिल गया काफी है । लेकिन दोस्तों आप सभी को ये बता दूं कि ये Successful इंसान की पहचान नही होती है । सक्सेसफुल इंसान हमेशा आगे बढ़ना चाहता है और उसकी यही चाहत उसको हमेशा आगे बढ़ाती रहती है, वह कभी रुकता ही नही है । और एक दिन वह सबसे सक्सेसफुल इंसान बन जाता है । इसलिए अगर आपको भी एक सक्सेसफुल इंसान बनने की चाहत है तो आप जिस गति के साथ आज अपने काम को अंजाम दे रहे हो, वो गति आपको हमेशा के लिए बना के रखनी होगी । इसलिए आप हमेशा आगे बढ़ते रहें और रुकना नही है । आप जरूर कामयाब हो जाएंगे ।  

5.  हमेशा इमानदारी से और मेहनत से आगे बढ़ें

दोस्तों, अपने आप पर भरोसा करने के साथ आपने अपनी गति भी continue बनाये रखी लेकिन अगर आपके अंदर ईमानदारी नही है तो भी आप बहुत जल्दी सफल नही हो सकते । अगर लाइफ में एक सक्सेसफुल इंसान बनना है, तो हमेशा मेहनत और ईमानदारी पे ही भरोसा रखे बहुत से लोग जिंदगी में सक्सेसफुल बनने के लिए शोर्टकट यानि की गलत तरीका अपनाते है और आप जानते ही है कोई भी गलत तरीका किसी भी इंसान को सक्सेसफुल नहीं बनाता,  बल्कि एक गलत काम इंसान की पूरी जिंदगी बर्बाद कर देता है । इसलिए सक्सेसफुल बनने के लिए हमेशा सही रास्ते का चयन, ईमानदारी और मेहनत का होना बहुत ही जरूरी है ।

अगर आप ये सभी बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर के अपने काम को करतें हैं तो ये समझ लीजिए कि आपको कोई भी सफलता प्राप्त करने से नही रोक पाएगी ।


"आप सभी अपने जीवन में सफलता को प्राप्त करें ये हमारी कामना है। आशा करता हूँ कि आपको ये मेरा पोस्ट पढ़कर अच्छा लगा होगा । और ऐसे ही पोस्ट को पढ़ने और अपने व्यक्तिगत कौशल को विकसित करने के लिए आप मेरे ब्लॉग पर visit जरूर करें " :- 


धन्यवाद !!!


Wednesday, 5 April 2023

किसी भी New Skill को 21 दिनों में सीखने के 4 बेहतर फार्मूले !!(How to learn new skill within 21 days?)



दोस्तों, दुनियाभर में जो भी काम हो रहा है, उसके करने के अपने अपने स्किल होते हैं, तभी वो सब हो पाता है । अगर स्किल ना हो तो सभी चीजें अस्त-ब्यस्त हो जाएंगी । अगर आपके पास किसी क्षेत्र का स्किल है, तो आप उस क्षेत्र में जरूर सफल होंगें । 

इस आर्टिकल में मैं आपलोगों को 4 ऐसे बेहतर तरीके के बारे में बताऊंगा ।  जिसका उपयोग करके आप सब भी बहुत जल्दी और आसानी से किसी भी स्किल को मात्र 21 दिनों के अंदर ही सीख पाएंगे ।।

किसी भी skill को सीखने के लिए अगर आप सिद्दत से 21 दिन देते हैं, तो आप उस स्किल को जरूर सीख जाएंगे । इस दुनियां की हर वो skill सीखी जा सकती है जिसको मानव ने बनाया हो । तो आइए जानते है कि, आखिर कोई भी स्किल को 21 दिनों के अंदर कैसे सीखें । 

1.  Deconstruction The Skill (Skill को छोटे-छोटे टुकड़ों में बांटना)  

Deconstruction The skill का मतलब ये होता है कि, आप जिस भी skill को सीखना चाहते हैं । उसके छोटे-छोटे टुकड़ों में बांटना । अगर आप उस स्किल को छोटे-छोटे टुकड़ों में बांट लेते हैं तो, सबसे पहले वाले टुकड़े को उठाये और उसपर कार्य करना शुरू करें और क्रमसः दूसरे, तीसरे और फिर चौथे को अमल में लाएं । और पिछले वाले तरके को भी दोहराएँ । इस तरीके से स्किल सीखने की आपकी क्षमता बहुत ही फ़ास्ट हो जाएगी ।। 

आपको ये जानना बहुत ही जरूरी होगा कि, उस स्किल के सबसे जरूरी मुद्दे क्या- क्या हैं । अगर आप ये पता करने में सक्षम हो जाएंगे तो आपका काम और आसान हो जाएगा । 

2.  Learn enough to Self Correct. (अपने आप में सुधार करने के लिए ज्यादा से ज्यादा सीखें) 

आप जिस भी Skill को सीख रहे हैं, उसके बारे में आपको सबसे पहले सारी जरूरी किताबें पढ़नी है । और फिर मैंने जैसे बताया कि उसको सबसे पहले पार्ट Wise करना है, ये ध्यान रखें कि उसमें भी सबसे जरूरी और बेहतर पार्ट कौन सा है । किसी भी स्किल में कुछ ऐसे बेहतरीन पार्ट (टॉपिक) होते  जिसको आपको सबसे पहले दिमाग मे रखना और सीखना होगा । 

अब आप उस पार्ट (टॉपिक) को सीख गए हैं तो उसके ऊपर कई बार प्रैक्टिस करनी है । उसको अप्लाई करना है, और उसमें कुछ गलतियां हो रही हैं तो उसे अपने आप ही सुधार भी करना है । इसका sequence कुछ इस प्रकार का होना चाहिए :- 

Learn---->Practice---->Apply---->Mistake---->Self Correct

इसके बाद आपको दूसरे पार्ट को सीखना शुरू करना है और सभी पार्ट को सीखने के बाद ऊपर दिए गए Sequence से उसकी तैयारी करनी है । 

3.  Remove Practice Barriers. (आने वाली रुकावटों को हटाना होगा)

आपको इस पार्ट में मैं ये बताना चाहता हूँ कि, जब आप कुछ भी सिख रहे होते हैं तो, आपके सामने आने वाले सारे Barriers को दूर कर दीजिए । जितने भी लोग आपके जीवन में आज तक मिले है, या मिलते रहते हैं, और वे नेगेटिव बातें करते है, उन सभी से कुछ दिनों के लिए दूरी बना लीजिए । ध्यान रहे, इनमें आपके अपने सगे-संबंधी भी हो सकते हैं । मेरे कहने का मतलब ये है कि उन सभी लोगों को थोड़ा इग्नोर करना सीखिए, तब जाकर आप अपने किसी भी नए स्किल सीखने के लक्ष्य को जल्दी से हासिल कर पाएंगे । 

हमेशा पॉजिटिव लोगों के बीच मे रहने की कोशिश करिए । जो लोग आपके साहस को बढ़ाने का कार्य करते हों । 

4.  Do Practices At least 20 hours Daily.  (डेली 20 घंटों की प्रैक्टिस करें )

किसी भी skill के हर पार्ट की कम से कम 20 घंटे की प्रैक्टिस लगातार जरूर करना होगा । फिर दूसरे पार्ट की तरफ move करना है । ये प्रैक्टिस हमें बोलकर, लिखकर, चलते हुए, या किसी को बताकर हम बड़े आसानी से कर सकते हैं । अगर आप इसको continue  अपने आप के ऊपर apply करके किसी भी स्किल को सीखने की कोशिश करते हैं, तो आप डेफिनेटली उस स्किल के मास्टर बड़े ही आसानी से बन सकते हैं । 


दोस्तों, मैं ये आशा करता हूँ, कि आपलोगों को मेरा ये आर्टिकल "किसी भी SKILL को 21 दिनों में सीखने के 4 बेहतर फार्मूले !!" (How to learn new skill within 21 days) पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने के लिए मिला होगा । आप इसको अपने दोस्तों और downline को ज़ूम मीटिंग या ऑफलाइन मीटिंग में समझा सकते है । ऐसे ही और नए आर्टिकल के लिए इस पेज को फॉलो करें । 

Monday, 3 April 2023

How to change our dream into reality? अपने सपनों को लक्ष्य में कैसे परिवर्तित करें ?

 

HOW TO CHANGE OUR DREAM INTO REALITY ?


दोस्तों Dream के ऊपर बात करने से पहले हम ये जान लें कि हम सभी सपने भी 2 प्रकार से देखते हैं :- 

    1.  बंद आंखों से सपने देखना । 

    2. खुली आँखों से सपने देखना । 

बंद आँखों से देखा गया सपना प्रायतः आंखों के खुलते ही खत्म हो जाता है । लेकिन खुली आँखों से हम जो सपने देखते हैं, उसपे अगर हम मेहनत करें और लगातार कोशिश करें तो वे सपने हमारे लाइफ में हमेशा के लिए बने रहते है । और उसपर काम करके हम उन सपनों को हकीकत में हासील भी कर सकते हैं । मैं ये आर्टिकल  आपके सपनों के उपर ले कर आया हूँ । जिसमे हम सभी ये सीखने की कोशिश करेंगे कि, आखिर हम अपने सपने को लक्ष्य में कैसे परिवर्तित करें और उसे कैसे हासिल करें ? 

दोस्तों, दुनिया में हर किसी का कोई ना कोई सपना जरूर होता है। वह भविष्य में क्या करना चाहता है, क्या बनना चाहता है और इस सपने को पूरा करने के लिए वह बहुत प्रयत्न भी करता है। जीवन में अपने सपनों को पूरा करने के लिए (achieve your dreams) कठिन मेहनत करने की जरूरत होती है। और इनमें से कुछ व्यक्ति अपने सपनों को साकार करने में सफल भी रहते हैं, और बहुत लोग असफल भी रह जाते हैं । 

दोस्तों, आज के दौर में सपनों को साकार करने के लिए मेहनत के साथ-साथ हम सभी स्मार्ट तरीकों को अपना सकते हैं। अपने सपने को साकार करने व ज़िंदगी में कामयाब होने के लिए सभी जी-जान से कोशिश करते हैं, पर क्या कारण हैं कि ज्यादातर लोगों को सफलता नहीं मिलती? आइए जानते हैं कि, कैसे अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।

सपनों को लक्ष्य में परिवर्तित करना 


1.  अपने सपने को बेहतर तरीके से निर्धारित करें । 

इसका simple सा मतलब ये है कि, आप अपने सपने का निर्धारण करें, कि हकीकत में आपको चाहिए क्या, बहुत से लोग होते है, कि आज सपने तो देख लिए, दो- चार दिन जाते जाते उनके सारे सपने हवा की तरह गायब हो जाते हैं । मेरे कहने का मतलब आप शायद समझ पा रहे होंगे । आपको अपने सपने का निर्धारण करना सीखना होगा, आप उसको लिखकर, या उस सपने की फ़ोटो अपने बेडरूम में लगाकर, या अपने डायरी के पहले पन्ने पर लगाकर कर सकते हैं, ऐसा करने से आप अपने सपने को बेहद करीब से अनुभव करने लगेंगे। और आपका सपना हमेशा आपके सामने होगा ।

2.  अपने सपने (Dream) को प्रबल इच्छा में परिवर्तित करें । 

दोस्तों जब आप पॉइंट 1 में दी गयी बाते कर लेते हैं, तो आपके अंदर उस सपने के प्रति एक प्रबल इच्छा पैदा होने लगेगी । उस इच्छा को और प्रबल बनाने के लिए आपके सपने और आपके बीच मे कोई भी दूसरी चीज नहीं आनी चाहिए अगर आती भी है तो, उसको अपने दिमाग से तुरंत हटा देना है । आपको बहुत से ऐसे लोग भी मिलेंगे जो आपके अंदर Negative बातें डालने की कोशिश करेंगे, वे आपके अपने सगे-संबंधी या अपने परिवार के लोग भी हो सकते हैं , लेकिन आपको डिस्ट्रक्ट नही होना है । तब जाकर आपका सपना आपके प्रबल इच्छा में परिवर्तित होने लगेगा । 

आपको हर समय, सोते, उठते, जागते, हँसते, खेलते किसी भी समय आपके सपने आपके आंखों के सामने तैरते हुये दिखायी देने चाहिए । उसके सारे पहलुओं को फील करना होगा । 

जैसे; अगर आपका सपना है, की मुझे 6/8 पैक बॉडी चाहिए, तो उस सपने को प्रबल इच्छा में परिवर्तित करने के लिए आपको उसी के बारे में सोचना पड़ेगा । और बार-बार सोचना पड़ेगा कि, मैं इसको और बेहतर कैसे कर सकता हूँ ? क्या करने से मैं वहां तक पहुच सकता हूँ ?  अब बार-बार विचार करने से आपका सपना एक प्रबल इच्छा में परिवर्तित हो जाएगा । तब आप इसको केवल सपना नहीं कह सकते है । अब ये आपकी इच्छा हो चुकी है, और वो भी प्रबल इच्छा जो आपके सपने से बहुत बड़ी हो गयी है । अब तो आप हर हाल में उसको प्राप्त कर के ही दम लेंगे । 

3.  प्रबल इच्छा को लक्ष्य में आसानी से परिवर्तीत करें । 

अब आप अपने प्रबल इच्छा को आप बहुत आसानी से अपने लक्ष्य में परिवर्तित कर सकते हैं :- 

(a)  आपने आप को हमेशा प्रेरित करते रहें । 

(b). आपने आप पर हमेशा विश्वास रखें कि, मेरे लक्ष्य को मैं प्राप्त कर सकता हूँ । 

(c)  अपने लक्ष्य का हर एक पड़ाव (target) सेट करें । और और उसे अपने कॉपी पर लिखें । इससे आपको अपने लक्ष्य को मजबूती देने में मदद मिलेगी । 

(d)  ये हमेशा याद रखें कि, ये लक्ष्य भी इतना आसान नहीं है । इस लक्ष्य के छोटे-छोटे गोल को सेट करें और उसे पूरा करें । उसमें पूरी ताकत लगा दें । और अगर आपको लगता है कि तरीका चेंज करने की जरूरत है, तो तरीके को दुरुस्त करें ।  

(e) परफेक्ट बनने की कोशिश करें - अंग्रेजी में कहावत है- Practice makes a man perfect, इसी तरह अगर आपको लक्ष्य को पाना है तो हमेशा कोशिश करते रहना चाहिए। आप तब तक कोशिश करें जब तक आपका लक्ष्य पूरा नहीं हो जाता, और आप उस काम में परफेक्ट नहीं हो जाते।

(f)  ये हमेशा ध्यान में रखें कि, आपके लक्ष्य को प्राप्त करने में आपके अपने शारीरिक दुश्मन भी बहुत मिलेंगे जैसे :- 

     (i)   बहाने न बनाएं । 

     (ii)  आज का काम कल पर न टालें । 

     (iii)  आने वाले हर अवसर का लाभ उठाएं । 

     (iv)  अपने काम को दूसरों के ऊपर न डालें । 

     (v)    आलोचना को स्वीकार करने की क्षमता रखें । 

     (vi)   छोटे-छोटे लक्ष्य निर्धारित करें और उसको भी टुकड़ों में तोड़ दें । 

(g). असफलता से घबराएं नहीं - असफलता में ही सफलता छिपी हुई होती है। अगर आप किसी काम को करने में असफल होते हैं तो घबराने की जरूरत नहीं। बड़े-बड़े वैज्ञानिकों को भी पहले असफलता मिली, लेकिन उनकी काम के प्रति लगन और मेहनत के बाद उन्हें सफलता भी हासिल हुई।

(h). सही लोगों से बातें करें - जीवन में सफल होने के लिए सही लोगों से मिलकर बात करने की जरूर होती है। अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए किसी की मदद लेने में कोई बुराई नहीं है। सही वक्त पर सही लोगों से बात करके अपने लक्ष्य को पूरा करने की कोशिश करनी चाहिए।

(j)  नियमित रूप से अपने कार्य प्रगति पर ध्यान रखें और इसका प्रतिदिन निरीक्षण करें ; जैसे :- 

    (i)   क्या आपने तय समय में उस छोटे लक्ष्य को हासिल किया ? 

    (ii)  क्या आप अपने लक्ष्य से भटक रहे हैं । 

(k). कोशिश करने के बाद भी आपको सफलता नहीं मिल रही है तो एक बार इसके पीछे के कारण को जानने का प्रयत्न करना चाहिए। कहीं कुछ ऐसा तो नहीं कि आप गलत कर रहे हैं और इसकी वजह से आपके सपने पूरे नहीं हो पा रहें।

(l)   अपने आप को हमेशा खुश रखें । 

(m)   अपने शरीर के सारे कार्यशील अंगों का रोज सोने से पहले धन्यवाद करें । 

दोस्तों, आज हम सभी ने इस आर्टिकल के माध्यम से ये जाना कि, अपने सपनों को हकीकत में कैसे बदलें और उसको कैसे प्राप्त करें । 

My Dear Friends, जिस दिन आपका सपना आपके लिए सांस लेने जितना जरूरी हो गया, उस दिन आप अपने सपने के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार हो जाएंगे। दुनिया की कोई ताकत या समस्या आपको अपनी मंजिल तक पहुंचने से नहीं रोक पाएगी ।


मैं ये आशा करता हूँ कि, आप सभी को ये आर्टिकल अपने सपनों को लक्ष्य में कैसे परिवर्तित करें ? (How to change our dream into target?) बहुत पसंद आया होगा , और इससे आपको कुछ नया सीखने के लिए मिला होगा । अगर पसंद आया है तो आप इसको अपने friends, एसोसिएट्स और लीडर्स तक जरूर पहुचायें, ताकि सभी लोग इसका लाभ उठाएं । ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ने के लिए इस पेज को फॉलो जरूर करें । 



डायरेक्ट सेलिंग में अपना परचम लहराना चाहते हैं, तो ये चार बातें आज ही जान लें !!! (Make a History in Direct Selling Industry)

 


आज मैं इस आर्टिकल में आप सभी को बताऊंगा कि आखिर वो कौन से ऐसे कारण है जिसकी वजह से बहुत सारे लोग डायरेक्ट सेल्लिंग में असफल हो जाते हैं।

आखिर ऐसे कौन से कारण हैं, कि डायरेक्ट सेलिंग जैसा प्लेटफार्म मिलने के बावजूद भी बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो इस इंडस्ट्री में असफल हो गए हैं या हो जाते हैं?

अगर आप डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में कामयाब होना चाहते हैं और अपने जिंदगी का हर वो सपना अचीव करना चाहते हैं, जिसे आप बहुत सालों से देखते आ रहे हैं तो आज के इस आर्टिकल में मैं आप सभी को चार ऐसे बातें बताने वाला हूं, जिसे जानना आपके लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है।

अगर आप मेरे द्वारा बताया गए इन 4 बातों को अच्छे से समझ लेते हैं तो आप डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में 100% सफल इंसान बन जाएंगे।

1. हर कोई Direct Selling के बारे में सकारात्मक बात कभी नहीं करेगा । 

सबसे पहली बात तो यह है कि ऐसा समय कभी नहीं आएगा कि जिस समय हर एक व्यक्ति डायरेक्ट सेलिंग के बारे में पॉजिटिव बात करें। आज के समय में जब आप डायरेक्ट सेलिंग के बारे में कोई नेगेटिव वीडियो देखते हैं तो उस वीडियो को देखने के बाद आप बिल्कुल परेशान हो जाते हैं। आपका मूड खराब हो जाता है और आप अच्छे से काम भी नहीं कर पाते हैं । और आप कई बार तो एकदम निराश हो जाते हैं तो आप यह विश्वास कीजिए कि आपकी सफलता खतरे में है ।

अब आप यह सोच रहे होंगे कि सफलता खतरे में क्यों है?

तो मैं आप सभी को यह बता दूं कि, क्योंकि हमेशा डायरेक्ट सेलिंग के बारे में लोग नेगेटिव बातें बोलते रहेंगे।

तो ऐसे में अगर आपको ऐसा लगता है कि कभी तो ऐसा दौर आएगा जब सारे लोग डायरेक्ट सेलिंग के बारे में पॉजिटिव बातें करेंगे, तो सबसे पहले तो आप इस बात को ध्यान में रखें कि ऐसा दौर कभी नहीं आएगा कि सारे लोग डायरेक्ट सेलिंग के बारे में पॉजिटिव बोलेंगे ।

क्यूंकि सारे व्यक्ति किसी एक ही विचार से सहमत हो जाएं यह जरूरी नहीं है, क्योंकि कुछ लोग पहले भी डायरेक्ट सेलिंग को लेकर नेगेटिव थे और आज भी नेगेटिव है, डायरेक्ट सेलिंग को लेकर आगे भी नेगेटिव ही रहेंगे।

शुरुआती दौर में जब सारे लोग डायरेक्ट सेलिंग को लेकर नेगेटिव थे तो वह सिर्फ इसलिए नेगेटिव थे, क्योंकि उनका मानना यह था कि डायरेक्ट सेलिंग तो इंडिया में चलेगी ही नहीं।

लेकिन पिछले 27 सालों से लेकर आज तक हर रोज वैसे लोग गलत साबित हो रहे हैं जो लोग यह सोचते थे कि डायरेक्ट सेलिंग तो इंडिया में चलेगी ही नहीं ।

डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में प्रतिदिन लाखों लोग जुड़ रहे हैं और लाखों लोगों की जिंदगियां बदल रही है । तो ऐसे में अगर जब कोई व्यक्ति हर रोज गलत साबित होगा तो वह डायरेक्ट सेल्लिंग के बारे में नेगेटिव तो बोलेगा ही ।

इसलिए आप इस सोच के साथ डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस में आगे बढिए की ऐसा दौर कभी भी नहीं आएगा जब सारे लोग डायरेक्ट सेल्लिंग के बारे में पॉजिटिव बातें करेंगे ।

2. सारे लोग कभी सफल नहीं हो सकते । 

यहां पर मैं आप सभी को यह बताना चाहूंगा कि ऐसा भी दौर कभी नहीं आएगा जब डायरेक्ट सेलिंग में जितने लोग जुड़ेंगे वह सारे लोग सफल हो जाएं । अगर आप यह सोच रहे हैं कि कभी तो ऐसा दौर आएगा कि जितने भी लोग डायरेक्ट सेलिंग में जुड़े होंगे वह सारे लोग कामयाब हो जाएंगे ।

लेकिन मैं आप सभी को यह बताना चाहूंगा कि ऐसा कभी नहीं होगा, क्योंकि यह नेचुरल है क्योंकि हर इंसान के अंदर हर एक चीज के लिए इतनी तड़प नहीं होती है । उतना उत्साह नहीं होता है, वह इंसान उतना त्याग नहीं कर पाता है, जितना सफल होने के लिए आवश्यक है ।

अगर आपको यह लग रहा है कि कुछ ऐसा हो जाए की असफलता की कहानियां ही ना मिले और मैं सारे लोगों को यह दिखा सकूं कि डायरेक्ट सेल्लिंग में सारे लोग सफल हो जाते हैं तो आप बहुत बड़े मुर्ख हैं और आपकी सफलता खतरे में है ।

और आप हमेशा यह याद जरूर रखिए कि लोग आपको असफल लोगों का एग्जांपल देंगे ।  वह लोग यह बोलेंगे कि मेरे चाचा के लड़के इसमें जुड़े थे वह भी असफल हो गये ।

मेरा भाई जुड़ा था वह भी असफल हो गया, मेरा फ्रेंड जुड़ा था वह भी असफल हो गया इस तरह के लोग एग्जांपल देने लगेंगे।

और आपको यह महसूस कराने की कोशिश करेंगे कि लोग डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में कामयाब नहीं होते हैं ।

लेकिन आप इस बात को याद रखिएगा कि समझदार लोग वो नहीं होते हैं जो असफल लोगों की कहानियां सुनकर रुक जाते हैं बल्कि समझदार लोग वो होते हैं जो सफल लोगों की कहानियां सुनते हैं और आगे बढ़ते हैं ।

इसलिए जब भी लोग आपको असफल लोगों की कहानियां सुनाएं तो आप चिंतित मत होइए क्योंकि आप असफल होने के लिए पैदा नहीं हुए हैं । आप सफल होने के लिए पैदा हुए हैं, आप अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा करने के लिए पैदा हो गए हैं।

3. जो रुकता है उसी को सब कुछ मिलता है 

यहां पर मैं आप सभी से यह कहना चाहूंगा की जो रुकता है उसी को सब कुछ मिलता है, यह डायरेक्ट सेलिंग की सबसे अच्छी खासियत है कि यहां पर रुकने वाले को सब कुछ दे दिया जाता है। लेकिन आपको एक कंपनी में लगातार अपना समय देते हुए हमेशा मेहनत भी करनी होगी । 

इस इंडस्ट्री में सिर्फ वही लोग असफल होते हैं जो हार मानकर इस बिजनेस को पहले ही छोड़ कर चले जाते हैं।

जो लोग यह मान लेते हैं कि इस बिजनेस में कुछ भी नहीं मिलेगा, इसमें कोई भी सफल नहीं होता है, तो वही लोग असफल हो जाते हैं जो लोग ऐसा सोच रखते हैं ।

जो व्यक्ति हर परेशानियों को झेलते हुए भी इस इंडस्ट्री में रुका रहता है और चलता रहता है, और अपने अंदर विश्वास रखता है कि इस इंडस्ट्री में एक दिन वह दौर भी आता है जब वह कामयाब होता है ।

और कई बार तो ऐसे भी सपने पूरे हो जाते हैं, जिस सपनों के बारे में वह सोचा भी नहीं था, इसलिए आप इस बात को हमेशा याद रखिएगा की जो इस इंडस्ट्री में रुकता है, उसे इस इंडस्ट्री में सब कुछ मिलता है।

4. डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में आपकी सफलता किसी दूसरों की बदौलत नहीं मिलती है । 

अगर उपरोक्त 3 बातों को जानने के बावजूद भी आप इस चौथे बात को नहीं जानेंगे तो आप कहीं ना कहीं असफलता की कगार पर खड़े होंगे ।

क्योंकि डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में आपकी सफलता किसी दूसरों की बदौलत नहीं मिलती है, बल्कि डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में आपकी सफलता आपके बदौलत ही मिलती है ।

कई लोग सोचते रहते हैं कि कोई बहुत ही अच्छा डाउनलाइन आ जाता तो मेरी जिन्दगी ही अच्छी हो जाती, कई लोग यह भी सोचते हैं की कोई बहुत अच्छा अपलाइन होता तो मैं बहुत जल्द कामयाब हो जाता ।

जो यह सोचते हैं कि कोई बहुत ही मशहूर अपलाइन मिल जाता तो मेरी जिंदगी बदल जाती तो ऐसा कभी भी नहीं होगा ।

अगर आप दूसरों के बदौलत सफल होने का सपना देख रहे हैं, और अगर गलती से आप सफल भी हो गए तो आप कुछ समय के लिए ही सफल होंगे, हमेशा के लिए सफल नहीं हो पाएंगे।

अगर आप यह चाहते हैं कि जिंदगी में सफलता इस तरह से हासिल कर लें कि वह सफलता जिंदगी में कभी भी छोड़कर जाने के लिए तैयार ना हो ।

तो आपको अपने ऊपर विश्वास करना होगा, अगर आप इस बात को नहीं समझेंगे तो आप जिंदगी भर दूसरों के भरोसे सफल होना चाहेंगे और जिंदगी भर इधर-उधर भटकते रह जाएंगे और आप कभी भी अपने अंदर की शक्तियों को नहीं समझ पाएंगे। कभी भी आप यह मत सोचिए कि अगर कोई ऐसा मिल जाता जिसकी बदौलत मैं सफल हो जाता तो ऐसा कभी भी नहीं हो पाएगा । आप हमेशा यह सोचिए कि मुझे अपने दम पर सफल होना है, और दूसरों का सहारा बनना है ।

तो यही 4 बातें हैं डायरेक्ट सेलिंग की जिसको अगर आप अच्छे से समझ लेते हैं तो डेफिनेटली आप डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में कामयाबी का इतिहास रच देंगे ।


अंत मे मैं यही कहूंगा कि आपलोग आपने उन सभी एसोसिएट साथियों को भी ये बाते बताएं तथा उनको आगे बढ़ने में मदद करें। और हमारे साथ जुड़ें रहें । जुडने के लिए इस पेज को फॉलो करें www.namastekashiwellness.blogspot.com



Friday, 24 March 2023

पर्सनालिटी डेवेलपमेंट पार्ट-2 (Personality Development Part-2)


PERSONALITY DEVELOPMENT PART-II

नमस्कार दोस्तों, आशा करता हूँ आप सभी लोग अच्छे होंगे, आज मैं आपलोगों के लिए एक बहुत ही बेहतरीन Personality Development का आर्टिकल ले कर आया हूँ, क्योंकि किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने का सबसे पहली सीढ़ी Personality Development ही है, इस आर्टिकल में चरणबद्व तरीके से आपको समझने में और अपनी Personality को बेहतर करने में बहुत मदद मिलेगी । इसको आप को समझने के लिए मैंने 10 पॉइंट्स में अलग-अलग किया है, ताकि आपको अच्छे से समझ आ जाये । 

1.   लोगों को Genuinely लाइक करें 

जब हम किसी से मिलते हैं, तो मन में उस आदमी की एक इमेज बना लेते हैं । ये इमेज पॉजिटिव, नेगेटिव या नेचुरल हो सकती है । पर अगर हम अपनी पर्सनालिटी इम्प्रूव करना चाहते हैं, तो हमको ना चाहते हुए भी अपने आप को पॉजिटिव बनाना होगा । हमें अपने माइंड को ट्रैंड करना होगा, कि वो लोगों में अच्छाई खोजे, बुराई नहीं, और ये करना इतना मुश्किल भी नही है । अगर आप अपने माइंड को अच्छाई खोजने के लिए प्रेरित करेंगे या उसको दिशानिर्देश देंगे, तो वो खोज निकालेगा । 

हमें लोगों के साथ पेशेंस से पेश आना चाहिए, उनकी किसी कमी या शॉर्टकमिंग गलतियों से खीझना या चिढ़ना नहीं चाहिए । बल्कि उसकी जगह पर अपने आप को रख कर देखना चाहिए, कि क्या पता अगर हम भी उनके जैसे परिवेश में पले-बढ़े होते तो उन जैसे ही होते, इसलिए अपने और उनमें जो अंतर है उससे irritate होने के बजाय आपको सेलिब्रेट करना चाहिए । 

मेरे प्यारे दोस्तों, हमारे चारों तरफ बहुत ज्यादा नकारात्मकता फैली हुई है । वो हम सभी को बहुत प्रभावित करती है । हम रोज चोरी, धोखाधड़ी, फ्रॉड, मारपिट, पोंजी स्कीम, मनी सर्कुलेशन स्कीम्स, घोटाले इत्यादि वाली नाकारात्मक खबरें सुनते और पढ़ते हैं । और शायद यही वजह है, की आज आदमी का आदमी पर से भरोसा या विश्वास खत्म होता जा रहा है । मैं यहाँ पर ये जरूर कहूँगा, की आप आँख मूंद कर किसी पर भरोसा भी मत करिए । और सभी को उस नजरिये से भी मत देखिए । ज्यादातर लोग अच्छे भी होते हैं । बहुत सारी डायरेक्ट सेलिंग कंपनियां लीगल और बहुत ही जनुइनेली तरीके से अपना बिजनेस प्रमोट कर रही हैं और लोगो को अच्छे पैसे कमाने का एक बेहतर प्लेटफार्म भी दे रहीं हैं । उनको जानने और समझने की कोशिश करें ।। 

यहाँ पर हम लोगों की बात कर रहे हैं, तो मैं ये जरूर कहूँगा कि, बहुत सारे अच्छे लोग होते हैं । आप उन लोगों के साथ अच्छा बनिये, उन्हें लाइक करिए और जब आप ऐसा करेंगे तो बदले में वो भी आपके साथ ऐसा ही करेंगे । किसी बड़े विचारक का कथन है की - "मैं जिस व्यक्ति से भी मिलता हूँ, वह किसी न किसी रूप में मुझसे बेहतर है । तो जब हर कोई हमसे किसी न किसी रूप में बेहतर है, तो उसे लाइक तो किया ही जा सकता है । 

2.   लोगों से मुस्कुराहट के साथ मिलिए :- 

जब आप अपने बेस्ट फ्रेंड से मिलते हैं, तो क्या होता है? आप दोनों एक दूसरे को देख कर मुस्कुराते हैं (Smile करते हैं), क्यों मैं सही कह रहा हूँ ना ? 

मुस्कुराना ये जाहिर करता है कि आप सामने वाले को पसंद करते हैं । यही बात हर जगह हर रिलेशन में लागू होती है, इसलिए आप जब भी किसी से मिले तो आप जेन्युइन smile अपने चेहरे पर लायें । (कुछ exceptional case में नही), इससे लोग आपको पसंद करेंगे, आपसे मिलकर खुश होंगे । और आपकी मुस्कुराहट के बदले में आपको मुस्कुराहट न मिले ऐसे बहुत ही रियर केस में ही हो सकता है । अगर होता भी है तो उसको दिमाग मे न रखें, लेकिन आपको अपना रोल हर जगह पर जरूर प्ले करना है । 

ये सुनने में काफी आसान सा लग रहा होगा, कि करना ही क्या है, बस एक हल्का सा स्माइल ही तो करना है, बहुत से लोग Naturally ऐसा करते भी हैं । और बहुत से लोग इस छोटी सी बात पर गौर भी नही करते हैं , अगर आप भी गौर नहीं कर रहे हैं, तो आपको इसको प्रैक्टिस में लानी होगी । क्योंकि, एक मुस्कुराता हुआ चेहरा एक flat या stern face से कहीं अधिक आकर्षक होता है । और आपकी पर्सनालिटी को attractive बनाने में बहुत ही मददगार होता है । आपने ये जरूर देखा होगा कि, हमलोग कोई फोटोशूट करवाते है, तो फोटोग्राफर हमें स्माइल करने के लिए बोलता है । तो, मेरे कहने का मतलब ये है कि, जब आपकी एक स्माइल से आपकी फ़ोटो बहुत अच्छी आ सकती है, तो हमेशा स्माइल के साथ मिलने से आपकी पर्सनालिटी में तो जरूर फर्क आ सकता है । 

मुस्कुराने से हम सभी को एक और फायदा होता है, ये तो कई रिसर्च में भी आया है कि, जब हम स्माइल करते हैं और अंदर से खुश रहते हैं, या होते है तो हमारे बाहरी एक्सप्रेशन उसी हिसाब से बदल जाते हैं । हमें देखकर ही लोग ये समझ जाते हैं कि, हैम खुश हैं। और ठीक उसका उल्टा भी सही है, की जब हम अपनी बाहरी एक्सप्रेशन ख़ुशनुमा बना लेते हैं तो, उसका असर हमारे internal मूड पर भी पड़ता है । और वो अच्छा हो जाता है ।  So don't forget to carry a sweet smile wherever you go.....

3.   नाम हमेशा ध्यान में रखें :- 

किसी भी आदमी के लिए इस दुनिया में सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट किसी और नामों के अलावा उसका नाम ही होता है । इसलिए आप जब भी किसी से बात करें तो बीच बीच में उनका नाम लेते रहें । ये जरूर ध्यान में रखें कि अगर व्यक्ति आपसे सीनियर है तो आपको नाम के साथ जरूरी 'जी', 'सर', महोदय या श्रीमान लगाना होगा । बीच-बीच में नाम लेने से सामने वाला आदमी अपनी महत्वता महसुस करता है । और साथ साथ आपकी बातों पर अपना ध्यान केंद्रित करता है । और निश्चित रूप से वो इस बात से खुश होता है कि, आप उसके नाम को काफी महत्व दे रहे हैं । 

दोस्तों, नाम याद रखने में बहुत लोग कच्चे होते हैं । यहाँ तक कि कई बार तो ये होता है कि, नाम जानने के 2 मिनट के बाद ही वो धयान से उतर जाता है । Generally  ऐसा इसलिए होता है कि हम इस नाम को याद करने पर तवज्जों नही देते हैं । लेकिन आपको न चाहते हुए भी उस आदमी का नाम याद रखना है या बिजनेस प्लान देते समय ही उसका नाम पूछ कर लिख लेना है और याद रखने की कोशिश करना है । आप अगर इसकी महत्ता को समझ लेंगे तो यह कला आपके व्यक्तित्व को बहुत तेज धार देने का काम करेगी । 

4.  'I' से पहले 'You' को रखें । 

दोस्तों, ध्यान दीजिए, आप किसे अधिक पसंद करेंगे? जो आपके मतलब की बात करेगा उसे या जो आपके मतलब की बात ना करे उसे ? 

निश्चित तौर पर आप उसे पसंद करेंगे जो आपके मतलब की बात करता होगा । यहाँ पर मैं यह बताना चाहता हूँ कि आज हर इंसान सबसे पहले खुद को रखने में लगा हुआ है । जैसे 'मैं ऐसा हूँ, 'मुझे ये पसंद है, 'मैं ये करता हूँ, इत्यादि । क्यों यह सही है ना । लेकिन आप इससे अलग करिए, आप यहाँ 'मैं" के जगह पर "You" का इस्तेमाल करिए । जैसे "आप कैसे हैं", "आप क्या करते हैं", "आपको क्या अच्छा लगता है" इत्यादि । 

मैं शर्त लगा सकता हूँ, कि ऐसा करने से आपको लोग ज्यादा पसंद करेंगे । आज आप किसी के सामने Actors, Cricketer, या Writer के बारे में बात करेंगे तो, उसको बहुत पसंद आएगा । लेकिन यहाँ पर मैं बताना चाहता हूँ कि, केवल Actors, Cricketers या Writers ही नहीं हर एक आम आदमी भी Audience चाहता है । जब आप एक आम आदमी का Audience बनते हैं तो आप उसके लिए खास हो जाते हैं । और जब आप बहुत से लोगों के साथ ऐसा करते हैं तो आप बहुत से लोगों के खास हो जाते हैं । और यही करते करते आप एक Person से बढ़कर एक Personality बन जाते हैं । एक ऐसी Personality जिसे सभी पसंद करते हैं, जिसका आकर्षण सभी पे प्रभाव डालता है । 

5. बोलने से पहले सुनिए । 

दोस्तों, आप इसको Point No 4 का Extension (अगला भाग) भी कह सकते हैं । जब आप दूसरों में रुचि लेते हैं तो इसमें ईमानदारी होनी चाहिए । आपने "आप क्या पसंद करते है?" इसलिए नही पूछा कि बस वो जल्दी से अपना जबाब खत्म करे और आप अपनी कथा सुनाने लग जाएं । 

आपको सिर्फ सामने वाले को बोलने का मौका ही नही देना है, बल्कि उसकी बातों को ध्यान से सुनना भी है । और बीच-बीच में उसकी बातों से संबंधित बातें भी करनी है । जैसे कि, अगर कोई बोलता है कि उसे घूमने का शौक है, तो आप पूछ सकते हैं कि, आपका पसंदीदा घूमने की जगह कौन सी है । और वहाँ पर कौन-कौन सी जगह अच्छी है । अच्छे श्रोता की Demand कम नही होती है, आप एक अच्छा श्रोता बनिये और देखिए आपकी भी डिमांड कितनी बढ़ जाएगी । 

6.  क्या कहते हैं से भी जरूरी है कैसे कहते हैं 

दोस्तों, आप जो बोलते हैं उससे भी ज्यादा महत्व रखता है कि आप कैसे बोलते हैं । जैसे कि, आपकी कोई गलती हुई, और आप मुँह बना कर Sorry बोलते हैं, तो उस Sorry बोलने का कोई मतलब नहीं बनता है । हमें न सिर्फ सही वर्ड यूज करना है । बल्कि उस वर्ड्स को किस तरह से कहा जा रहा है, इन बातों का भी ध्यान देना है । इसलिये आप अपनी टोन और बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान रखें । जितना हो सके पोलाइट और वेल-मैनर्ड तरीके से लोगों से बात करिए । 

यहाँ पर मैं ये भी कहना चाहूँगा कि, इंग्लिश बोलने की काबिलियत को बहुत से लोग पर्सनालिटी से जोड़ कर देखने लगते हैं । यह बिल्कुल गलत है, इंग्लिश बोलने की काबिलियत को आपकी पर्सनालिटी से कभी नही जोड़ा जा सकता है । आप बिना A, B, C, D जाने भी एक बहुत ही प्रभावशाली व्यक्तित्व वाले आदमी बन सकते हैं ।

7. बिना अपना फायदा सोचे, लोगों को हेल्प करिए 

दोस्तों, कई बार हम ऐसी इस्थिति में होते हैं कि, दूसरों की हेल्प कर सकें । लेकिन अपनी सुस्तिपन या ये सोचकर कि इससे हमको कोई फायदा नही है । हम हेल्प नहीं करते है, लेकिन एकमजेदार व्यक्तित्व वाला व्यक्ति लोगों की हेल्प के लिये हमेशा तैयार रहता है । हाँ , इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं है कि आप अपना सारा काम धंधा छोड़कर बस लोगों की हेल्प करने लग जाएं । लेकिन अगर अपना थोड़ा सा वक्त देकर आप किसी के काम आ सकते हैं तो जरुर आएं । आपकी एक selfless हेल्प आपको दूसरों की नज़र में नहीं बल्कि आपकी खुद की नजरों में ही आपको ऊपर उठा देगी और आप अपने आप मे बहुत अच्छा महसूस करेंगे । 

8. अपनी बाहरी भेषभूषा (External Appearance) को अच्छा बनाइये । 

दोस्तों, हम आप सभी जानते हैं कि, हम कही पर जाते हैं तो हमारा पहला impression हमारे appearance की वजह से ही बनता है । इसलिए हमें इस point पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है । 

Appearance से मेरा ये मतलब बिल्कुल नहीं है कि आप ब्यूटी पार्लर के चक्कर लगाने लग जाएं या जिम जाकर बॉडी बनाने लग जाएं ।  मेरे कहने का मतलब केवल ये है कि, आप occasion के हिसाब से ड्रेस अप करें । अगर मॉर्निंग में वाकिंग करने निकले हैं तो टी-शर्ट और लोवर का प्रयोग करें, आप आफिस या वर्क पर जा रहें है तो फॉर्मल शर्ट और पैंट के साथ जूते भी फॉर्मल पहने, कही पार्टी या शादी में जा रहें है तो पर्टी वियर कपड़े पहने,

इसके साथ साथ अपने personal हाइजीन का खास ध्यान रखें । छोटी छोटी बातें जैसे हेयर कट, नेल कट, या पॉलिश जूते हों , ये आपकी पर्सनालिटी पर बहुत प्रभाव डालते हैं । 

9. क्या Appreciate कर सकते हैं, खोजिए 

चाहे मैं हूँ,  आप हैं या कोई और सभी लोगों को अपनी तारीफ सुनना बहुत पसंद होता होता है । लोगों को अपना फ्रेंड बनाने और उनका दिल जीतने का ये बहुत ही शानदार फॉर्मूला है । प्रसंशा कीजिये...और सच्ची प्रसंशा कीजिये । 

India में ना जाने क्यों किसी की प्रसंशा करना लोगों के लिए इतना कठिन हो जाता है । शादियों में आपने देखा होगा कि जो ऑर्केस्ट्रा होता है,....बेचारा गायक एक शानदार गीत गाता है.. और तालियां बजाने के बजाय लोग एक दूसरे का मुंह देखने लगते हैं । अच्छा हुआ कि मैं ऑर्केस्ट्रा में नही गाता हूँ, नही तो मैं ऐसे दर्शकों की वजह से जरूर डिप्रेशन में चला जाता । 

खैर, मैं यहाँ पर पर्सनल लेवल पे बड़ाई करने की बात कर रहा हूँ । अगर आप खोजेंगे तो आपको हर इंसान में कुछ न कुछ प्रशंसा करने लायक दिख ही जायेगा । वह कुछ भी हो सकता है जैसे ; उसका गार्डेन, बढ़िया से सजाया कमरा, उसकी स्माइल, या उसका नाम कुछ भी...खोजिए तो सही ! आपको दिख ही जाएगा..और जब दिख जाए तो दब्बू बनकर मत बैठे रहिये । किसी की तारीफ करके आप उसको वो देंगे जो वो दिल से चाहता है । आप उसकी खुशी को बढ़ा देंगे...उसका दिन बना देंगे । और सभी बड़ी चीज जो आप उसको देंगे वो उस काम को आगे भी इसी तरह से carry करने का संदेश, आपकी ये प्रशंसा उसको अपने उसी काम को और बेहतर करने में fuel का काम करेगी । अगर आप सामने बोलने से हिचकिचाते हैं तो उसको बाद में whatsapp कर दीजिए, massage कर दीजिए या मेल कर दीजिए । अगर कुछ prizeworthy है तो उसको praise करने से मत चूकिए । इससे आपका पर्सनालिटी में चार चाँद लगेंगे । 

और हाँ, अगर आपको बहुत कोशिश करने के बाद भी कुछ नही मिल पा रहा है तो ... Don't try to fake it !!!....बच्चे भी समझ जाते है कि आप झूठी तारीफ कर रहें हैं या सच्ची में तारीफ कर रहे हैं ।। 

10. लगातार Observe और Improve करते रहिए 

Personality Development एक ongoing process है । हम सभी लोगों में अपने improvement का अनंत स्कोप है । इसलिए कभी भी ये मत समझिये की बस अब जितना improvement होना था वो हो गया । बल्कि अपने लिए कुछ समय निकालकर अपनी की गई activity और बोले गए वर्ड्स को बारीकियों से observe करिए । आपने क्या किया, उस किये हुए को और अच्छा से कैसे कर सकते हैं । कहीं ऐसा तो नहीं कि आप किसी चीज को लेकर खुद को तीस मारखां समझ रहें हैं, और हकीकत में लोग आपकी उस बात को पसंद नही कर रहे हैं ।  

For ex.. मैंने अपने आप को ये रियलाइज किया कि मैं लोगों में जल्दी से जल्दी improvement लाने के लिए उनके कमियों के ऊपर बहुत ज्यादा पॉइंट आउट कर दिया करता था । जिसकी वजह से उन लोगों के अंदर कॉन्फिडेंस लेवल कम हो जाता था । इसलिए मैं अपने इस पॉइंट के ऊपर काम किया और इसको improve किया, अब मैं धैर्य के साथ इस काम को करता हूँ । 

इसलिए दोस्तों, आप भी इस रास्ते पर बढ़ते हुए observe करते हुए चलिए और उसको इम्प्रूव करते चलें । 

दसों पॉइंट्स को अपने जीवन में कैसे अप्लाई करेंगे ?

दोस्तों आप सभी को ये दसों पॉइंट्स को बारी-बारी से प्रैक्टिस करना है । यहां से आप अपनी पसंद का कोई भी एक पॉइंट choose कर सकते हैं । ये ध्यान रहे कि आपको एक बार मे केवल एक ही पॉइंट पर फ़ोकस करना है । Choice करने के बाद उसको आप अपने रियल लाइफ में लागू करें । और अपने Day-today एक्टिविटीज पर हमेशा नज़र रखें । और देंखे की सचमुच में आप इसको अप्लाई कर पा रहें है या नही । जब एक हप्ता हो जाये तब दूसरे पॉइंट को उठाएं, और उसके ऊपर वैसे ही प्रैक्टिस शुरू करें । ध्यान रहे कि, दूसरे पॉइंट की प्रैक्टिस में पहला पॉइंट न भूल जाये । अगर भूल भी जाता है तो, जाने दें आपका फोकस दूसरे पॉइंट पर ही होना चाहिए । दूसरा पॉइंट miss नही होना चाहिए । 

इसी तरह से बाकी सभी पॉइंट की प्रैक्टिस करते रहें, और पिछले पॉइंट को भी शामिल करें । कुछ महीने जाते जाते आप ये पाएँगे की आप सभी पॉइंट्स को भली भांति अपने लाइफ में सम्मिलित कर चुके हैं । और सारी बातों पर अच्छे से ध्यान दे पा रहे हैं । Be patient and keep on moving, and Surely... आप बहुत जल्दी एक Pleasant Personality के मालिक होंगे । 

"मैं आशा करता हूँ कि, आपको मेरा ये लेख (Personality Development Part-2)  पसंद जरूर आएगा, और ये मेरा विश्वास है कि आप इसको अपने जीवन में भी लागू करेंगे । और आपको पसंद आया होगा तो इस लेख को अपने दोस्तों और जानने वालों को जरूर शेयर करें । ऐसे ही और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए मेरे इस पेज को फॉलो जरूर करें ।" 


Wednesday, 22 March 2023

एक Best Team Leader बनने के लिए इन Qualities को अपनाना बहुत ही जरूरी है ।


दोस्तों, डायरेक्ट सेलिंग एक ऐसा बेहतरीन प्लेटफॉर्म है, जहाँ टीम बनाना और उस टीम पे काम करना सिखाया जाता है । चाहे नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस हो या कोई और बिजनेस या कोई प्राइवेट कंपनी हर जगह पर टीम वर्क होता है । और उस टीम को चलाने या उसका नेतृत्व करने के लिए एक बेहतर टीम लीडर की जरूरत होती है । जिसकी वजह से टीम उस कंपनी को या उस बिजनेस को एक बेहतर उत्पादन दे सके । 


लेकिन आज के दौर में प्रोफेशन चाहे कोई भी हो टीम का नेतृत्व करना आसान नहीं होता । यहाँ पर ये सवाल उठता है कि, आपको अपने टीम का नेतृत्व करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ? एक अच्छे टीम लीडर में कौन से गुण होने चाहिए ? 

तो दोस्तों आप मैं इस आर्टिकल के माध्यम से ये बताऊंगा की एक अच्छा टीम लीडर बनने के लिए आखिरकार आपके अंदर वो कौन कौन सी क्वालिटी होनी चाहिए । 

दोस्तों, अलग-अलग बैकग्राउंड, क्वालिटी और स्वभाव के लोगों को एक सूत्र में पिरोने, टीम के हर एक सदस्य से उसकी योग्यता के अनुरूप काम लेने और कंपनी को तरक्की की ओर ले जाने की जिम्मेदारी अच्छी तरह निभाने के लिए अपने काम में दक्ष होने के साथ-साथ कुछ जरूरी गुणों की भी दरकार रहती है। तो इन गुणों को अपने व्यक्तित्व का हिस्सा आपको जरूर बनाएं।

1. निर्णय क्षमता

नेतृत्व के लिए सबसे जरूरी गुण निर्णय लेने की क्षमता होती है, इसलिए जल्दी और उचित निर्णय लेने में निपुणता हासिल करें, क्योंकि आपके निर्णयों पर ही टीम की परफॉरमेंस निर्भर करती है । अपने Downline की छोटी -छोटी गलतियों से Irritate न हों, उनकी उन गलतियों को अपने लीडरशिप लेवल तक ही निवारण कर दें । 

काबिल टीम लीडर न केवल आगे बढ़कर जिम्मेदारी लेते हैं, बल्कि हर काम के प्रति अपनी जवाबदेही भी स्वीकारते हैं । किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी लेने के लिए अपने आप को सक्षम रखें । एक सफल लीडर अपने दिमाग को शांत रखकर जिम्मेदारी लेने से घबराता नही है ।  इसलिए कभी भी किसी प्रकार की जिम्मेदारी लेने से पीछे न हटें। और साथ साथ ही अपनी गलतियों से सबक जरूर लें और उन्हें सुधारने के लिए सदैव तत्पर रहें ।

2. इमोशनल इंटेलिजेंस

एक सफल टीम लीडर दूसरों की भावनाओं पर काबू पाना भी जानता हैं, इसलिए इमोशनल इंटेलिजेंस का गुण विकसित करें। इसके लिए किसी Downline या अपने Upline की कही बातों पर उत्तेजित होकर भला-बुरा कहने के बजाय शांत और संयमित रहना सीखना होगा । किसी के कही हुई बातों को गौर से सुने और उसके ऊपर मंथन करें और हर बातों में से एक पॉजिटिव सोच के साथ Respond करें ।

3. कम्यूनिकेशन स्किल

कम्यूनिकेशन स्किल केवल अपनी बात कहने की कला नहीं होती, इसमें दूसरों की बात सुनने का गुण भी शामिल होता है। इसलिए बतौर टीम लीडर अच्छे ढंग से बात कहने और टीम मेंबर्स की बातों को सही अर्थों में समझने में महारत हासिल करें । अपनी बातों में Loose टॉक को शामिल न करें चाहे वो आपके कितना भी नजदीकी क्यों न हो । अगर आप किसी नजदीकी से लूज टॉक करेंगे तो निश्चित ही आपके चरित्र पर भी सवाल उठेंगे । जो आपकी टीम के लिए बहुत अच्छा नही हो सकता है ।

4.  खुद में सुधार करें

सच्चे टीम लीडर हरदम नया सीखने के लिए तत्पर रहते हैं। उनकी कोशिश अपने साथ-साथ टीम मेंबर्स की स्किल में इजाफे और कार्यशैली में सुधार की होती है। इसलिए हर नई तकनीक को गले लगाने के अलावा खुद को अपडेट और अपग्रेड करने में कोई कोताही न बरतें । इसके लिए आप हर दिन रिलेटेड किताबों का अध्ययन करें, गूगल पर सर्च करें, यूट्यूब का भी सहारा ले सकते है। अपने नॉलेज को दिन प्रतिदिन बढ़ाने के लिए अपने आप को हमेशा प्रेरीत करें । 

5.  साथ-साथ इन छोटी-छोटी बातों पर भी विशेष तौर पर ध्यान दें :- 

(क). आत्मविश्वासी और अपने काम में दक्ष बनें। चुनौतियों से घबराएं नहीं ।

(ख). टीम के हर सदस्य के साथ एक समान और सम्मानजनक व्यवहार करें ।

(ग). जाति या क्षेत्रगत टिप्पणी करने से बचें ।

(घ). तार्किक सोच, दूरदृष्टि, परिस्थतियों को भांपने के साथ हालात के मुताबिक खुद को ढ़ालने का गुण विकसित करें।

(च). कंपनी की योजनाओं और नीतियों में आ रहे बदलावों पर नजर रखें और उसका सम्मान करना सीखें ।

(छ).सकारात्मक सोच और आपके काम में रचनात्मकता से ही तरक्की की राह बनेगी ।

(ज). कठिन से कठिन हालात में भी टीम को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहें ।

एक अच्छा टीम लीडर बनने के लिए इन गुणों को अपनाना बहुत ही जरूरी है । इस आर्टिकल में आपने ये पांच बातें जानीं, जिसको अगर आपने अपना (फॉलो कर) लिया तो आपको एक सफल लीडर बनने से कोई भी नही रोक सकता है ।  और हाँ, ये Direct Selling पैटर्न दुनिया का एकमात्र ऐसा पैटर्न है, जहां पर लोग बहुत तेजी से अपने आप मे बदलाव लाते हैं, क्योकि यहाँ पर ट्रेनिंग देने के बाद आपसे तुरंत ग्राउंड लेवल पर उसको करवाया जाता है । तो दोस्तों यह एक बेहतर टीम लीडर कैसे बने?  (How to become a best Team Leader in Network Marketing) की जानकारियां आप खुद सीखें और यही चीजें अपने Downline में भी सिखाएं, इससे आपके लीडर बनने के साथ आपके Downline से भी बेहतरीन लीडर्स जल्दी पैदा होंगे  ।


यह आर्टिकल पढ़कर आपको अगर अच्छा लगा और आपको कुछ सीख मिली तो इस पोस्ट को अपने बाकी सभी लीडर्स को भी साझा करें, ताकि वो भी नेटवर्क मार्केटिंग लीडरशिप के बारे में ज्यादा से ज्यादा अपने Downline को समझा सकें । 

Monday, 20 March 2023

ये 6 बातें एक Upline अपने Downline को सीखा दिया तो...उसका Downline उसको छोड़कर कभी नहीं जाएगा !!!


ये 6 बातें  एक Upline अपने Downline को सीखा दिया तो...उसका Downline उसको छोड़कर कभी नहीं जाएगा !!!


दोस्तों, आज हम सब ये जानेंगे कि नेटवर्क मार्केटिंग में लोग जुड़ते तो बहुत जल्दी हैं, लेकिन उसी स्पीड से उस कंपनी से बाहर भी हो जाते हैं । आखिर उनके साथ ऐसा क्या होता है और क्यों होता है कि वे लोग बहुत जल्दी क्विट कर जाते हैं । 

जब भारत सरकार ने नई गाइडलाइन जारी किया है तब से लोगों के मन में नेटवर्क मार्केटिंग के प्रति नजरिया बदला है । लेकिन इस इंडस्ट्री में अक्सर ये देखा जाता है की कुछ लोग बहुत जल्दी अपने टीम में लोगों को ज्वाइन करा लेते हैं, परन्तु उतनी ही जल्दी वे लोग छोड़ के भी चले जाते हैं। इसका एक ही कारण है की Upline को अपने नए Downline को गाइड करना नही आता है, कि एक नए डाउनलाइन को क्या सिखाना चाहिए और क्या नहीं। और अपलाइन की कुछ गलतियों की वजह से एक नया डाउनलाइन सही से इस बिजनेस को सीख नही पाता और बाद में निगेटिव होकर छोड़ कर चला जाता है।

फ्रेंड्स साथ साथ मे ये भी बताता चलूँ की नेटवर्क मार्केटिंग एक बहुत बड़ी इंडस्ट्री है, और 100% प्रोफेशनल बिजनेस है । अगर आपको इस इंडस्ट्री के बारे में और आप जिस कंपनी में जुड़ें हैं उसके बारे में अगर पूरी जानकारी नही रखेंगे तो आपकी टीम को टूटते देर नही लगेगी । यह बिजनेस सभी बिजनेस से बिल्कुल अलग इसलिए होता है, क्योंकि इसमें आपको शुरूआती समय में मेहनत, सपनों, टीम बिल्डिंग, टीम एजुकेशन, टीम मैनेजमेंट और PDP (पर्सनालिटी डेवलोपमेन्ट) पर जम कर काम करना पड़ता है । अगर आपके अंदर ये सब गुण नही है तो आप कामयाब नही हो सकते हैं ।

तो आज इस आर्टिकल में मैं आप सभी को एक अपलाइन की जिम्मेदारी (Upline Responsibility in Network Marketing) के बारे में बताऊंगा की उसे अपने किसी भी नए डाउनलाइन या टीम मेंबर को ये छे (six) चीजें सिखाना चाहिए जिससे वह कभी भी इस बिजनेस को छोड़ के नही जाएगा और इस बिजनेस में निगेटिव नही होगा।

1. कंपनी की खूबियां और प्रोडक्ट्स की जानकारी पूरी तरह से दें । 

जब आप किसी को अपने टीम में जोड़ते हैं, तो सबसे पहले उस प्रोस्पेक्ट को कंपनी की सारी जानकारियां, डाइरेक्ट सेलिंग के बारे में Basics और अपनी कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में अच्छी तरह से बताने के साथ साथ टेस्टिमोनीयल विडियो भी दिखाएँ । साथ साथ उसके पास बैठ कर उसकी लिस्ट बनवाएँ और उसको काम की शुरुवात करवाएँ और उसको ज्यादा पैसे कमाने का तरीका बताएं ।   

2. उसे अपने ट्रेनिंग सिस्टम के साथ तुरंत जोड़ दें 

जब भी आपके साथ कोई नया टीम मेंबर जुड़ता है तो तुरंत उसे अपने ट्रेनिंग सिस्टम के साथ कनेक्ट कर देना चाहिए, चाहे आपकी डेली ट्रेनिंग होती हो, सेमिनार हो, ऑफलाइन ट्रेनिंग हो या ऑनलाइन ट्रेनिंग हो, लाइव ट्रेनिंग हो या रिकॉर्डेड ट्रेनिंग हो। उसे हर जगह कनेक्ट कर दें ताकि वह जल्दी से जल्दी इस बिजनेस को सीख सके और इस बिजनेस की पोटेंशियल को समझ सके।

3.  Three Layer डीप ट्रेनिंग दें 

बहुत सारे Uplines ये आम गलती करते हैं, कि वे जब किसी प्रोस्पेक्टस को Join करते हैं तो केवल उसको थोड़ा बहुत जानकारी देकर तुरंत दूसरे प्रोस्पेक्टस को ढूंढने लग जाते हैं, और अपने उस Downline को भूल जाते है, इसलिए वो आपकी टीम से जल्दी  टूटकर बाहर चला जाता है । आप जब भी किसी को जॉइन करें उनको 3 Layer Deep ट्रेनिंग रुल को बताएं । यानी कि, आप अपने टीम के थर्ड लाइन नीचे तक (3 Layer तक) के प्रोस्पेक्टस को ट्रेनिंग दें और उनसे भी यही करने को प्रेरित करें । इससे आपके नीचे जो टीम बनेगी वो एक बेहतर टीम बनेगी और एकजुट रहने के साथ एजुकेट भी रहेगी  । 

4. उसके गोल को डिसाइड करो 

नेटवर्क मार्केटिंग में जब कोई नया आता है तो उन्हें इस बिजनेस की पोटेंशियल के बारे में ज्यादा नहीं पता होता जिसके वजह से उनके Goals भी छोटे होते हैं। लेकिन कई बार कुछ अपलाइन ये गलती करते हैं की यदी कोई डाउनलाइन दस हजार कमाने के लिए इस बिजनेस में आया है तो उसे एक करोड़ कमाने की नसीहत देने लगते हैं, जबकि वे खुद नही पाते। तो दोस्तों आपको ऐसा नहीं करना चाहिए, सबसे पहले डाउनलाइन की Need को समझो, की उसका Desire क्या है, वह कितना कमाना चाहता है फिर उसके Need के अनुसार उसका Goal डिसाइड करो। अगर उसकी सोच दस हजार की है तो उसे बता सकते हो की आप इस बिजनेस से एक लाख भी कमा सकते हो ।

5. उसे कैसे काम करना चाहिए, के बारे में समझाओ 

नेटवर्क मार्केटिंग में नया ज्वाइन हुआ प्रोस्पेक्ट एक प्राइमरी क्लास के बच्चे की तरह होता है, उसे इस बिजनेस के बारे में कुछ नही पता होता है, वो एक कुम्हार के कच्चे मिट्टी की तरह है और अभी से आप उसको जैसे सांचे में ढलोगे वो वैसे ही बनेगा। इसलिए उसे रोज की Activity के बारे में बताओ की उसे रोज क्या करना है। उसने जो Goal बनाया है उसे हासिल करने के लिए काम भी करना होगा, उसको बेसिक से सिखाओ की उसे नेम लिस्ट कैसे बनाना है, इन्विटेशन कैसे करना है इत्यादि।

6. उसे नेगेटिविटी से बचाएं 

जब कोई नया प्रोस्पेक्ट नेटवर्क मार्केटिंग में जुड़ता है तो उसे इस बिजनेस की ज्यादा समझ नही होती है और जब वह अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या अन्य किसी पहचान वालों को इस बिजनेस में इन्विटेशन करना शुरू करता है तो कई बार कुछ लोग उसे ही नेगेटिव करने लगते हैं की तू फंस गया है, नेटवर्क मार्केटिंग बेकार काम है और ना जाने क्या क्या उसको सुना देते हैं, जिसके वजह से उस नए डाउनलाइन को भी लगता है की शायद वे सही बोल रहें हैं, मुझे यह बिजनेस नहीं करना चाहिए और नेगेटिव होकर वो भी छोड़ देते हैं। तो दोस्तों इस बात को आपको समझना होगा की जब भी कोई नया व्यक्ति इस बिजनेस में जुड़ता है तो उसे नेगेटिविटी से बचा के रखना है जबतक वह इस बिजनेस की अच्छे से समझ नही जाता। क्योंकि जिन लोगों को नेटवर्क मार्केटिंग की पोटेंशियल के बारे में पता नही होता और इसके सिद्धांत को नही समझते वही लोग इस बिजनेस की बुराई करते हैं, और दूसरों को भी ना करने की सलाह देते हैं। तो यह आपकी जिम्मेदारी बनती है, कि एक नए प्रोस्पेक्ट को निगेटिविटी से बचाना और उसे सही गाइड करना ।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपने ये छः बातें जानीं जो आपको एक नया डाउनलाइन को सीखना चाहिए, क्योंकि ज्यादातर केस में यही होता है की नए प्रोस्पेक्ट को पता ही नही की ज्वाइनिंग के बाद उसे अब करना क्या है और उसका अपलाइन भी उसपर ध्यान नही देता जिसके वजह से वह जितना जल्दी ज्वाइन करता है उतनी ही जल्दी छोड़ के भी चला जाता है। तो दोस्तों यह एक अपलाइन की जिम्मेदारी (Upline Responsibility in Network Marketing) है की वह अपने नए डाउनलाइन को यह छः चीजें सिखाए, ताकि वह भी इस बिजनेस में एक सफल लीडर बन सके।


"यह आर्टिकल पढ़कर आपको अगर अच्छा लगा और आपको कुछ सीख मिली तो इस पोस्ट को अपने बाकी सभी लीडर्स को भी साझा करें, ताकि वो भी नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में ज्यादा से ज्यादा अपने Downline को समझा सकें। "